• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फार्मा स्टूडेन्ट्स ने बनाया दवा कारखाना

Feb 25, 2015

shri shankara pharmaceutical collegeभिलाई। श्रीशंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में आयोजित संविद-2015 में फार्मा स्टूडेन्ट्स ने एक दवा फैक्ट्री के कामकाज को दर्शाया। इसमें दवा के पिल्स बनाने की मशीन से लेकर कैप्सूल फिल करने के तरीके को दर्शाया गया। इसके साथ ही दवा की टेस्टिंग, पैकिंग एवं ट्रांसपोर्ट के कंसेप्ट को भी क्लीयर किया गया। कुछ वनौषधियों को भी प्रदर्शित किया गया। इसे प्रदर्शित करने वाली फार्मा टीम के प्रमुख थे ओंकार प्रसाद। उन्होंने अपनी टीम का परिचय देते हुए उन्होंने कुसुमलता यादव, मुक्ता लिलहारे, उज्ज्वल सिन्हा, मोहित कुमार, पुष्कर निषाद, भूपेन्द्र नागेश्वर, आबिद रजा, प्रांजलि ताम्रकार, दीपिका साहू, दीपक गुप्ता से मिलवाया तथा प्रोजेक्ट में उनकी भूमिका के बारे में भी बताया।

Leave a Reply