• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संविद के तहत लगी वर्कशाप्स की झड़ी

Feb 23, 2015

samvid workshopभिलाई। श्री शंकराचार्य टेकनिकल केम्पस जुनवानी रोड में संविद 2015 के तीसरे सत्र में आईआईटी बॉम्बे, टेक बी इंडिया के संयुक्त तत्वधान में विषय विशेषज्ञों के द्वारा मैटलैब, आईसी मोटर एवं रूबिक्स क्यूब पर वर्कशॉप आयोजित किए गए। इस अवसर पर एसएसआईटीएम के वाइस प्रिंसिपल और संविद के संयोजक डॉ आरएच तलवेकर एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल मोयल उद्घाटन एवं समापन सत्र में उपस्थित थे! read more
इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल मोयल एवं बतौर फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रदत वर्मा एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों में नितेश प्रताप, योगेश खानचंदानी, अभिषेक, अमित जैन का विशेष योगदान रहा!
वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के युवा इंजिनियर्स ने भाग लिया! वर्कशॉप के पश्चात् एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी। बहुत कम समय में डिजाईन को पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
स्वागत भाषण डॉ आरएच तलवेकर ने एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर चंद्रदत वर्मा ने किया। वर्कशॉप को प्रदेशभर के चयनित 150 अभियांत्रिकी विद्यार्थी अटेंड कर रहे हैं! उक्त जानकारी सुचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर जय प्रकाश यादव मीडिया इंचार्ज संविद ने दी।

Leave a Reply