• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के विद्यार्थी पहुंचे बासागुड़ा

Mar 18, 2015

science college durg students दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के कला संकाय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होने तथा उनके आर्थिक सामाजिक विकास के अध्ययन के लिए शैक्षणिक भ्रमण किया। स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थियों ने महासमुंद जिले का भ्रमण किया। उन्होंने महासमुंद जिले के ग्राम बांसगुड़ा जाकर कैंप किया तथा वहां के ग्रामीणों की सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना का प्रत्यक्ष अवलोकन कर साक्षात्कार के माध्यम से अध्ययन किया। read more
विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। अंताक्षरी एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने मनोरंजक वातावरण तैयार किया। अपने सर्वेक्षण में विद्यार्थियों ने शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। स्वच्छता अभियान, पालीथीन का उपयोग न करने तथा अंधविश्वासों पर रोचक प्रस्तुति के माध्यम से जन चेतना जगाने में विद्यार्थी सफल रहे। शैक्षणिक भ्रमण का मार्गदर्शन राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद शुक्ला एवं डॉ. वेदवती मंडावी, डॉ. सुचित्रा शर्मा, डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने किया। विद्यार्थियों ने अपने सर्वेक्षण रिपोर्ट विभाग में प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति के प्रोत्साहन की योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराकर वहां कि परिस्थितियों तथा सामान्य जनजीवन के व्यापक अध्ययन को प्रोत्साहित किया जाता है। इसी के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त विभागों में शैक्षणिक भ्रमण के कार्यक्रम आयोजित किए गए जाते हैं।

Leave a Reply