• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय स्कूल के बच्चे पहुंचे देवबलौदा

Mar 15, 2015

school students visit deo balodaभिलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गौरव ग्राम बासीन, दुर्ग शैक्षिक भ्रमण कराया गया। संस्था प्रमुख रामकुमार वर्मा ने बच्चों में भ्रमण की आवश्यक जानकारियां तथा प्रश्नावली वितरण कर पूणर्त: शैक्षिक रूप से भ्रमण करने की प्रेरणा दी। सर्वप्रथम 13 से 14 वीं शताब्दी के दौरान देवबलोदा में बने शिव मंदिर की वास्तुकला की उत्कृष्टता का अवलोकन कराया गया। read moreभ्रमण के दूसरे पड़ाव में विवेकनंद सरोवर, तीसरे क्रम में दूधाधारी मठ मंदिर का भ्रमण कराते हुए यहीं की शिला खंडों की कलात्मक तथा मंदिर वास्तुकला प्राचीन छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थल होने की जानकारी दी गई। पुरखौती मुक्तांगन की कलात्मकता तथा पारम्परिक नृत्यों की मूर्ति छत्तीसगढ़ के वीरों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को देखकर अभिभूत हुए। साथ ही अमर शहीद वीर नारायण स्मारक सूली पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में राजीव लोचन कुलेश्वर महादेव महानदी संगम व जलधारा को स्पर्श कर भाव विभोर हो गए। इसमें रामकुमार बंछोर, सुरेन्द्र बंछोर, राम अवतार ठाकुर, विजेन्द्र वैष्णव, जगतराम आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply