• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

उद्यमी विद्यार्थियों के लिए प्रचुर अवसर

Apr 19, 2015

kalyan college, bhilaiभिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के साथ अमेरिका के कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के बायो टेक्नीलॉजी विभाग के डॉ. हेमन्त कुमार के साथ संवाद आयोजित किया गया। डॉ. हेमन्त कुमार ने विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न शोध छात्रवृत्तियों तथा अनुसंधान केन्द्रों के विषय में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से विषयों को गहराई से समझने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि नवाचारी, प्रतिभावान व उद्यमी विद्यार्थियों के लिए अनेक अवसर देश व विदेश में आज उपलब्ध.. है। उन्होंने ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर अपना शैक्षिक विकास करते हुए देश व समाज के लिए ज्यादा उपयोगी बनने का आव्हान किया। छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव के मूल निवासी डॉ. हेमन्त कुमार की शैक्षिक उपलब्धियों का परिचय शासकीय ताम्रस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एन.पी. दीक्षित ने दिया। जैव रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो. डी.एन. शर्मा ने डॉ. हेमन्त कुमार का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया। वनस्पति विभाग के प्रो. पंकज जैन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply