• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केएच के बच्चों ने सीखा राष्ट्रगान

Apr 19, 2015

kh memorial school bhilaiभिलाई। क्या आपने कभी प्री प्रायमरी के बच्चों को जन-गण-मन का समवेत स्वर में गायन करते सुना है? तिरंगे के तीन रंगों में सजे नौनिहालों ने जब राष्ट्रगान का अभ्यास करना प्रारंभ किया तो तो उसे सुनना और देखना एक अद्भुत अनुपम अनुभव था। अवसर था जवाहर नगर स्थित केएच मेमोरियल स्कूल में प्री प्रायमरी के बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से परिचित कराने और उन्हें राष्ट्रगान के गायन का अभ्यास प्रारंभ कराने का। इसके लिए बच्चों को केसरिया, हरे और सफेद रंग के लिबास में आने के लिए …कहा गया था। शाला प्रांगण को भी इन्हीं तीन रंगों में सजाया गया था। स्कूल के मुख्य द्वार को भी तिरंका गुब्बारों से सजाया गया था। बच्चों को तिरंगे के तीन रंगों का महत्व बताने के साथ ही उन्हें राष्ट्रगान का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य श्रीमती विभा झा, निदेशक निश्चय झा के अलावा शिक्षिका बुनिका गोड्डा, शोभना सिंह, नीलिमा, पद्मा, रुचिका यादव, दुर्गा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply