• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यादों संग विदा हुए रूंगटा के डी.फार्मा स्टूडेंट

Apr 11, 2015

rungta fairwell partyभिलाई। रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के डिप्लोमा इन फार्मेसी के फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स ने फायनल इयर के अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दे विदा किया। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने भावी फार्मासिस्टों को सुनहरे तथा उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनायें दी। रसीपीएसआर के वाईस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। read moreडी. फार्मा कोर्स के पश्चात ये युवा जहां एक ओर स्व-रोजगार लगा सकते हैं, वहीं उच्च शिक्षा बी. फार्मेसी और एम फार्मेसी प्राप्त कर रिसर्च एवं डंग डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। मौके पर रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के प्राध्यापक मुकेश शर्मा, डॉ. कार्तिक निखाटे, कुशाग्र नागोरी, आरती श्रीवास्तव, मधुलिका प्रधान, बी. राजगोपाल, हिना गंधर्व, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
विदाई समारोह के इस मौके पर डी. फार्मा कोर्स के जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिये रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रा भूमिका साहू एवं श्वेता द्वारा बॉलीवुड मसाला सॉंग्स पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित जनों को ताली पिटने पर मजबूर कर दिया। सोलो सांग में जयप्रकाश द्वारा प्रस्तुत गीत पेश कर वाहावाही लुटी। इसके अलावा कई गेम्स खिलाये गये जिसने बेलून गेम्स, क्विज आदि में युवाओं का जमकर मनोरंजन किया।
मूवी फेयरवेल 2014
डी. फार्मा के जूनियर्स द्वारा अपने सीनियर्स को समर्पित मूवी फेयरवेल 2014 ने सभी सीनियर्स को भावुक कर दिया। यह मूवी सीनियर्स के दो-वर्षीय डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के पहले दिन से अंतिम दिन तक की स्मृतियों को संजोकर बनाई गई थी।
टाईटल से सीनियर्स को नवाजा
डी. फार्मा के जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल से नवाजा गया जिसमें डी. फार्मा फायनल इयर के स्टूडेंट दिव्या अग्रवाल को मिस फेयरवेल तथा शुभम राठौर को मिस्टर फेयरवेल की उपाधि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट्स अमनप्रीत कौर तथा टूमन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिन तथा श्वेता ने किया। कार्यक्रम के पश्चात स्टूडेंट्स ने शानदार लंच का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply