• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रुंगटा के मेगा जॉब फेयर में आईबीएम, प्रैक्टो

May 15, 2015
santosh rungta campus IBM

भिलाई। संतोष रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा भिलाई के कोहका स्थित रुंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी में राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के अपने सामाजिक उत्तदायित्व को ध्यान में रख लगाये गये रोजगार मेले में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छत्तीसगढ़ तथा यहां पढ़ने आये विभिन्न कोर्सेस कर रहे युवाओं के लिये जॉब फेयर में हुए ओपन कैम्पस में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हुए।
santosh rungta mega campus driveमेगा जॉब फेयर का औपचारिक उद्घाटन रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रुंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रुंगटा तथा डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रुंगटा तथा आईबीएम तथा प्रैक्टो कंपनी के एचआर अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, डीन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एंथनी तथा डीन इंडस्ट्री इन्स्टीट्यूशन्स इंटरेक्शन डॉ. हरपाल थेठी समस्त फैकल्टीज तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
उद्घाटन दिवस पर आईटी जायंट कंपनी आईबीएम तथा प्रैक्टो ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों से आये स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया। राज्य के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस के 2014 बैच के पासआऊट स्टूडेंट्स तथा 2015 बैच के फायनल एक्जाम में बैठ रहे स्टूडेंट्स इस कैम्पस सिलेक्शन में शामिल हुए।
डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों तथा पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड से भी स्टूडेंट्स ने आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन में रूचि दिखाई तथा यह आंकड़ा करीब 12000 तक पहुँच गया। देर रात तक कंपनियों की चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरण जैसे आॅनलाईन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू के राउण्ड होते रहे।

Leave a Reply