• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केएच मेमोरियल में मना योग दिवस

Jun 20, 2015

kh memorial school yoga dayभिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर भिलाई में विश्व योग दिवस से एक दिन पूर्व योगा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक साथ योगाभ्यास किया। शिविर दो पालियों में लगाया गया। यह शिविर स्कूल के विशाल एक्टिविटी एरिया में लगाया गया। आयोजित समारोह में योगगुरू अरुण पंडा ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने शांति पाठ, महामृत्युंजय जाप, प्राणायाम एवं योगा के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को विभिन्न प्राणायाम एवं आसन करवाए। Read morekh memorial schoolबच्चों ने ताड़ासन एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया। योगाचार्य ने उन्हें विभिन्न प्राणायमों तथा आसनों से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि विश्व योग दिवस पर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए केन्द्रीय स्तर से कुछ आसन एवं प्राणायमों का चयन कर उनकी सूची भेजी गई है। सेक्टर-10 स्थित ज्ञान दर्शन योगाश्रम से जुड़े योगाभ्यासी लोगों को प्राणायाम एवं आसनों की जानकारी दे रहे हैं। योगाचार्य अरुण पंडा भी इस आश्रम से संबद्ध हैं तथा बीएसपी स्कूल के नियमित योग शिक्षक हैं। इसमें प्री-प्रायमरी के बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। उनसे केवल कुछ प्राणायाम करवाए गए।
इस अवसर पर शाला के निदेशक निश्चय झा, उप प्राचार्य श्रीमती एम पुण्यवती रेड्डी सहित पूरा शाला परिवार उपस्थित था।

Leave a Reply