• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मजदूर की बेटी ने आईईएस में रचा इतिहास

Sep 4, 2015

Daughter of Laborer cracks IESकेंद्रापड़ा। आईएएस, पीएमटी, आईआईटी के बाद अब आईईएस परीक्षा में भी सुविधाविहीन परिवार की बेटी ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। सफलता की नई कहानी है ओडिशा के केन्द्रापड़ा के एक गांव की अपराजिता प्रियदर्शिनी की। इसने यूपीएससी के तहत होने वाली आईईएस (इंडियन इकॉनॉमिक सर्विसेज) परीक्षा में पूरे भारत में 13वां स्थान हासिल किया है। अपराजिता के पिता अमूल्य कुमार बेहरा फर्टिलाइजर फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर हैं और उनकी मासिक मजदूरी 10 हजार रुपए से भी कम है। अपराजिता अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देती है। वह कहती है, मेरे पिता मेरी प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं। मेरी पढ़ाई में सहयोग करने के लिए उन्होंने अपना पसीना बहाया। उन्होंने कभी मुझे गरीबी महसूस नहीं होने दी। आज मैंने जो कुछ भी पाया है वह सिर्फ और सिर्फ अपने पिता की बदौलत हासिल किया है। मैं अपनी इस नौकरी को अपने पिता को समर्पित करती हूं। अपराजिता ने गांव के एक प्रायमरी और मिडिल स्कूल से पढ़Þाई की। इसके बाद उसने केंद्रापड़ा के पास मार्शाघई कालेज से 12वीं और फिर ग्रेजुएशन किया। स्कूल और कालेज की परीक्षाओं में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा। ग्रैजुएशन के बाद उसने उत्कल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमए किया और फिर यहीं से तैयार हुई उसकी सफलता की राह, जहां से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Leave a Reply