• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला कालेज की बीएड छात्राएं पहुंची वृद्धाश्रम

Oct 2, 2015

bhilai mahila mahavidyalayaभिलाई। समाज के प्रति अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड प्रशिक्षार्थियों के गठित ग्रुप समर्पण ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम विजिट कर बुजुर्गों के साथ अपना समय व्यतीत किया। बीएड प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों के मनोरंजन के लिये उनके समक्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। उन्होंने बुजुर्गों हेतु सहायता के रूप में फल, बिस्किट तथा दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली सामग्री भी वितरित की। Read More
bhilai mahila mahavidyalayaभिलाई महिला महाविद्यालय की बी.एड विभाग की एचओडी डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि वरिष्ठजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है उन्हें यथोचित आदर व सम्मान प्रदान कर उनके अनुभवों का लाभ लिया जाना चाहिये। इस प्रकार के आयोजन भावी शिक्षकों में मानवीय संवेदनाओं का विकास करने तथा देश तथा समाज कल्याण के लिये प्रेरित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। गौरतलब है कि इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के समर्पण ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष बीएड प्रशिक्षुओं की चिल्ड्रन होम, नि:शक्तजन शालाओं तथा वृद्धाश्रम विजिट का आयोजन किया जाता रहा है। पुलगाँव वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक गणेश वर्मा ने भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये गये इस पुनीत सामाजिक कार्य, बुजुर्गों को दिये गये समय व सहयोग को सराहनीय बताते हुए आभार व्यक्त किया। उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्रीमती ज़ेहरा हसन का प्रोत्साहन तथा बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित, सहायक प्राध्यापिकाओं हेमलता सिदार, के. भावना, सुनिशा पैट्रीक तथा समस्त बी.एड प्रशिक्षार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply