• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सांस्कृतिक गतिविधियों से निखरता है व्यक्तित्व : माया

Dec 3, 2015

shakuntala schoolभिलाई। शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित उमंग 2015 के दूसरे दिन आंग्ल माध्यम (प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी) का वार्षिक उत्सव शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई के प्रागंण में स पन्न हुआ। प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी विभाग के नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रोचक व आकर्षक प्रस्तुतियॉं दी गई। इसके साथ ही गत सत्र विभिन्न कक्षाओं में प्रथम-द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मु य अतिथि श्रीमती माया बेलचंदन (अध्यक्ष जिला पंचायत, दुर्ग) एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती ममता शुक्ला (डायरेक्टर, माईल स्टोन एकेडमी, भिलाई उपस्थित थी । Read More
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन ने कार्यक्रम की सफलता व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा की पढ़ाई के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना जरूरी है इससे बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। शकुन्तला विद्यालय परिवार बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने अच्छा प्रयास कर रहा है यह इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष नजर आया है। विशिष्ट अतिथि ममता शुक्ला ने कहा कि बच्चों के संघर्श को माता-पिता हौसला प्रदान करें तभी उनके पंख लगेंगें और वे उड़ान भरने में सफल हो सकेगें। उन्होनें विद्यालय की सफलता का पूरा श्रेय यहां के संचालक प्रबंधन का कुशल नेतृत्व एवं शिक्षकों का टीम वर्क बताया तथा अपने स्वयं के साधनों से राशि छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में देना एक कठिन कार्य है जो प्रशंसनीय है । स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा ने विद्यालय के भविष्य की योजनाओं का विस्तृत स्वरूप पालकों को बताया और देश की अच्छे से अच्छे अनुशासित एवं योग्य नागरिक देने की दृढ़ इच्छाशक्ति जताई। वार्षिक प्रतिवेदन प्रायमरी विभाग की प्रभारी पुष्पा सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य विपिन ओझा ने समिति के योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रावीण्य तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का पुरस्कार के रूप में राशि देने से उनके मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाये रखने मेे सहायक होगी। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका अंबिका सोनी तथा अनिता ताम्रकार द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुकन्या ने किया। सांस्कृतिक मंच संचालन स्पर्श दुबे, उशा जंघेल, खुशबू राजपूत, काव्य एवं समूह ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी रॉक्स ने सबका मन मोह लिया। हनुमान चालीसा पर आधारित एक्रोबेटिक, बेल डांस, स्ट्रीट जैज, पैट्रियॉटिक सांग, पिकॉक डांस, कठपुतली डांस तथा थीम बेस्ड प्रस्तुति में मोबाईल का दुष्प्रभाव बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया।
प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम की खुब सराहना हुई बच्चों की अद्भूत एवं सुंदर वेशभूषा के साथ दी गयी आकर्षक व शानदार प्रस्तुति को लेकर अभिभावक गण बहुत उत्साहित रहे । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा अनेक संदेश दिये गये ।
इस अवसर पर शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, वैशाली नगर शिक्षण समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल जोशी, शाला संचालन के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकगण, पालकगण सुभाश पासवान, राजेश वर्मा एवं शारदा विद्यालय रिसाली के प्राचार्य गजेन्द्र भोई, प्राचार्यद्वय एस.एस. गौतम, वी.के.ओझा, ममता ओझा, प्रबंधक व्ही दुबे अभय दुबे, उपप्राचार्य सीआर साहू, कल्पना मित्रा, आरती मेहरा, अनिता नायर, रंजना कुमार, प्रभारी पुष्पा सिंह, आशीश कर्मकार और सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

Leave a Reply