• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मेरिट लिस्ट में छाए रूंगटा के फार्मेसी स्टूडेंट्स

Jan 19, 2016

एम फार्मा की अजरा कुरैशी तथा डी. फार्मा के मनोज बघेल को गोल्ड मेडल

rungta-pharma-collegeभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के स्टूडेंट्स ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) की हाल ही में घोषित मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम. फार्मा) तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) कोर्सेस की 2014-15 की मेरिट लिस्ट के 9 स्थानों पर कब्जा जमा फिर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। एम फार्मा की अजरा कुरैशी तथा डी. फार्मा के मनोज बघेल ने मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर को मिलने वाला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। Read More
रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च में संचालित एम.फार्मा. (फार्मास्यूटीक्स) कोर्स के स्टूडेंट्स अजरा कुरैशी (83.07 प्रतिशत), अनुराधा वर्मा (79.30 प्रतिशत), शैलेन्द्र कुमार नायक (78.93 प्रतिशत), सोनल डेनियल (71.60 प्रतिशत) तथा सोनम सिंह (71.40 प्रतिशत) ने सीएसवीटीयू की प्रावीण्य सूची में क्रमश: पहला, पांचवा, छठवां, नौवां तथा दसवां स्थान प्राप्त किया वहीं डि. फार्मा. कोर्स के मनोज बघेल (86.90 प्रतिशत), अच्युतानन्द (83.86 प्रतिशत), राजेश सोनी (81.14 प्रतिशत) तथा दिव्या अग्रवाल (79.95 प्रतिशत) ने क्रमश: पहला, दूसरा, चौथा तथा नौवां स्थान हासिल किया।
फार्मेसी कोर्स के स्टूडेंट्स के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस-प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन तथा समस्त प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं। गौरतलब है कि रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस के स्टूडेंट यहां उपलब्ध अत्याधुनिक लैब सुविधाओं, प्रतिबद्ध अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कैम्पस प्लेसमेंट आदि प्राप्त सुविधाओं से निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित हो लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं।

Leave a Reply