• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के छह छात्र अडानी में सेलेक्ट

Feb 11, 2016

adani-powerभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों के 6 छात्रों का चयन कोर सेक्टर की पावर कंपनी अडानी पावर, अहमदाबाद द्वारा किया गया। चयनित स्टूडेंट्स को अपने 6 माह की ट्रेनिंग के दौरान 4.10 लाख रुपये सालाना का पैकेज तथा प्रशिक्षण अवधि के पश्चात 4.40 लाख रूपये सालाना का पैकेज प्राप्त होगा। अडानी पावर द्वारा आयोजित इस कैम्पस ड्राइव में बीई की कोर ब्रांचेस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा सिविल के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कैम्पस में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स वर्ष 2016 की पासिंग आऊट बैच के थे। कैम्पस सिलेक्शन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें पहले राउण्ड में ऑनलाइन टेस्ट, दूसरे राउण्ड में टेक्निकल तथा तीसरे राउण्ड में एचआर इंटरव्यू हुए। Read More
संतोष रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई कंपनी अडानी पावर, कोर सेक्टर की कंपनी है जो कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले अडानी ग्रुप की कंपनी है। अदानी पावर मुख्यत: पावर जनरेशन तथा सोलर पावर जनरेशन तथा ग्रीन पावर उपलब्ध कराने में अपनी प्रमुख तथा अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। देश तथा विदेश में इस ग्रुप के अनेक संयंत्र संचालित हैं।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि समूह के प्रयासों से इस कैम्पस सीजन में सूचना प्रौद्योगिकी, सर्विस सेक्टर तथा कोर सेक्टर की कई नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों ने संतोष रूंगटा कैम्पस में दस्तक दी है और युवाओं को जॉब ऑफर किये हैं। भविष्य में और भी कई प्रमुख कंपनियां आ रही हैं जिसमें युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।
समूह के भिलाई तथा रायपुर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी-भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. बी.व्ही. पाटिल, प्रिंसिपल आरइसी-रायपुर डॉ. पंकज कुमार, डायरेक्टर एच.आर. एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, डीन टीएण्डपी प्रो. एडविन एन्थनी, डीन आईआईआई डॉ. हरपाल थेठी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply