• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ ब्लड सेंटर का सम्मान

Mar 22, 2016

blood donationभिलाई। मानवता की सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील संस्था चरामेति कम्युनिस्ट एजुकेशन रिसर्च एवं ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर यूथ सोसाइटी के द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों को एक वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों मे सतत् सेवा कार्य कर रहे संस्थाओ / व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह ‘चरामेति उमंग आवर्ड ‘ का आयोजन शनिवार को मुक्ताकाश भवन रायपुर मे किया गया। इसी कड़ी में राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जहां पूरे राज्य से प्राप्त प्रविष्टियों में से चयनित 11 प्रतिभागियों का फाइनल प्रतियोगिता कराया गया एवम चयनित सभी प्रतिभागियों को समानित किया गया। Read More
डॉ अजय शेष जी को युवा मार्गदर्शन, प्रोत्साहन के क्षेत्र में, डॉ. देवेन्द्र नायक चिकित्सा के क्षेत्र में, बंच ऑफ फूल्स स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग हेतु, युवा जाग्रति सेवा समिति कोरबा के रवि सोनवाने व छत्तीसगढ़ ब्लड सेंटर, छत्तीसगढ़ के विवेक कुमार साहू, कीर्ति कुमार, ओमी जैन सिहावा नागरी और गुड्डू यादव दुर्ग, सूरज साहू, भिलाई एवम् पूरी टीम को पूरे छत्तीसगढ़ मे रक्तदान के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चरामेति उमंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस टीम द्वारा प्रतिदिन 30 यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाया गया है।
कार्यक्रम में अन्य समाज सेवक व संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया गया जिनमे शुभांगी आप्टे, संभव समिति, विजय शर्मा, मनाली सांखला, सुरेश बुक डिपो, कृपा फाउंडेशन कोरबा, अनिमेष शुक्ला, डॉ संजय वैष्णव, विजय हिशिकर, प्रीति उपाध्याय शुक्ला, प्रीति राजवैद्य, कन्हैया अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, जसवीर अहलुवालिया, डॉ. नागेन्द्र शर्मा कोरबा, विकास तिवारी जी, युवा सेवा संघ, हेल्पिंग हैण्ड सोसायटी है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शताब्दी पाण्डेय रही और बाल संस्था के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय श्रीवास्तव ने संस्था के सभी कार्यों में मदद करने की बात कही और हमारे मूल उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रोजेक्ट बनाने पर सहयोग की बात कही।

Leave a Reply