• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यूनिवर्सल रेल मिल हेतु गैस लाइन की कमिशनिंग

Mar 22, 2016

Bhilai steel plantभिलाई। बीएसपी के ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 मार्च, 2016 को यूनिवर्सल रेल मिल हेतु लगभग 1.3 किलोमीटर कोक ओवन गैस लाइन/मिक्सड गैस लाइन की सुरक्षित और सफलतापूर्वक कमिशनिंग की गई। विदित हो कि महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) बिपिन कुमार के मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक (ईएमडी-ऑपरेशन) नवीन कुमार एवं उप महाप्रबंधक (ईएमडी-गैस सेफ्टी) पीके सिंह की टीम द्वारा यूआरएम गैस लाइन परियोजना के कार्य को पूरा किया गया। Read More
इस महत्वपूर्ण गैस लाइन एवं गैस मिक्सिंग स्टेशन की सफलतापूर्वक कमिशनिंग में सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी-गैस सेफ्टी) एस रमानी, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी-मेकेनिकल) सी चन्द्रसेखर, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी-ऑपरेशन) वाई वाई कोन्नूरे, उप प्रबंधक (ईएमडी-मेकेनिकल) आर मुरलीधरन, सहायक प्रबंधक (ईएमडी-गैस सेफ्टी) एस आर धु्रव, सहायक प्रबंधक (ईएमडी-ऑपरेशन) यू के तरफदार एवं ऊर्जा प्रबंधन विभाग के विभागीय सुरक्षा अधिकारी डी एस चैहान ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
परियोजनाएं विभाग के महाप्रबंधक (परियोजना) ए गुहा, एके पति (उप महाप्रबंधक), अशोक कुमार (उप महाप्रबंधक), डीके पौरिया (उप महाप्रबंधक) एवं सहायक प्रबंधक द्वय ऋषभ यदुराज व विश्वनाथ आदि ने भी इस कार्य को विस्तारित करने में आवश्यक सहयोग एवं समन्वय प्रदान किया।
इसी बीच में यूआरएम परियोजनाएँ टीम द्वारा नये मिल के रीहीटिंग फर्नेस के लाइटिंग से संबंधित विभिन्न कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

Leave a Reply