• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अमेरिका में TCS पर 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Apr 16, 2016

TCSवॉशिंगटन। अमेरिका में टाटा समूह की दो कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा अमेरिका इंटरनैशनल कॉर्प पर 94 करोड़ डॉलर (करीब 6265 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा है। एक अमेरिकी अदालत ने यह जुर्माना व्यापार गोपनीयता से जुड़े एक मामले में लगाया। अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में फेडरल ग्रैंड जूरी ने व्यवस्था दी कि इन दोनों कंपनियों को एपिक सिस्टम्स का सॉफ्टवेयर चोरी करने के लिए कम से कम 24 करोड़ डॉलर (करीब 16 अरब रुपये) देने चाहिए। इसके अलावा टाटा को 70 करोड़ डॉलर (करीब 4665 करोड़ रुपये) दंडात्मक हर्जाने के तौर पर देने होंगे। एपिक सिस्टम्स ने टाटा की दोनों कंपनियों के खिलाफ अक्टूबर 2014 में अमेरिका के मेडिसन में एक जिला अदालत में मुकदमा दायर किया था। एपिक ने इन कंपनियों पर ‘गोपनीय सूचना, दस्तावेज और डेटा चुराने के लिए व्यापार गोपनीयता के उल्लंघन का मामला दायर किया था।’

Leave a Reply