• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भूकम्प में ढह गई 400 साल पुरानी दीवार

Apr 16, 2016

kumamoto-fort-wallटोक्यो। जापान में गुरुवार के बाद शनिवार को आए भूकंप के झटकों ने 400 साल पुराने उस ऐतिहासिक कुमामोटो किले की दीवार को भी ढहा दिया है, जिसका इससे पहले कई बार बमों के हमलों और भयंकर आग भी कुछ नहीं बिगाड़ पाई थी। दक्षिण पश्चिमी क्यूशु द्वीप में 24 घंटे के अंतराल में आए 2 शक्तिशाली भूकंपों ने सन 1607 में बनी दीवार के कुछ हिस्सों को मलबे में बदल कर रख दिया है। टीवी फुटेज में शनिवार को भूंकप आने के बाद इस दीवार को मलबे में मिलते हुए दिखाया गया है। यह दीवार पहले भी कई भूकंपों को झेल चुकी है, लेकिन गुरुवार और शनिवार को आए झटकों ने इसकी बुनियाद को हिला कर रख दिया। अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि वह दीवार के करीब न जाएं, क्योंकि अभी और झटके आ सकते हैं।

Leave a Reply