• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मीडिया सर्वे में द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ

Apr 15, 2016

dronacharya-public-schoolरायपुर। स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार स्कूल को श्रेष्ठ परिणाम देने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में सर्वाधिक सफलता के लिए प्रदान किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शाला प्रबंधन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। Read Moreस्कूल में बच्चों को सभी प्रकार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह उन चुनिंदा निजी स्कूलों में से एक है जहां बच्चों में अनुशासन और देशभक्ति का भाव जगाने के लिए एनसीसी को शामिल किया गया है। यह भावी जिन्दगी में बच्चों के लिए मददगार साबित होगा।
यह पुरस्कार साधना चैनल द्वारा शहर के स्कूलों के बीच किए गए एक सर्वे के आधार पर प्रदान किए गए। स्कूलों का मूल्यांकन बोर्ड परीक्षाओं तथा आईआईटी-जेईई, एआईईईई, एआईआईएमएस, एआईपीएमटी, पीईटी तथा पीएमटी में बच्चों की सफलता के आधार पर किया गया। इसमें द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल को सर्वाधिक अंकों के साथ श्रेष्ठ होने का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर चार अन्य स्कूलों का भी अलग अलग श्रेणियों में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्कूली शिक्षा सचिव सुब्रत राय, साधना चैनल के प्रमुख, स्कूल के निदेशक बी आर्या, प्राचार्य सुधीर पिल्लै, प्रबंध समिति की श्रीमती बबीता आर्या एवं शाला परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply