• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह के 15 स्टूडेंट्स सेलेक्ट

Apr 15, 2016

rungta-campusभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स का चयन सारांश ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा किया गया। सारांश ग्रुप द्वारा इस कैम्पस सिलेक्शन ड्राइव में चयनित 15 स्टूडेंट्स को कंपनी द्वारा 1.80 लाख रूपये सालाना का पैकेज तथा इन्सेन्टिव प्रदान किया जायेगा। आयोजित कैम्पस ड्राइव में बीई की सभी ब्रांचेस तथा एमबीए कोर्स के स्टूडेंट्स शामिल हुए। सभी स्टूडेंट्स वर्ष 2016 की पासिंग आऊट बैच के थे। पहले राउण्ड में लिखित परीक्षा, दूसरे राउण्ड में ग्रुप डिस्कशन्स तथा तीसरे राउण्ड में पर्सनल इंटरव्यू हुए। Read More
संतोष रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई कंपनी सारांश ग्रुप टेलिकॉम, रियल एस्टेट, एजुकेशन, आउटसोर्सिंग तथा स्टाफिंग क्षेत्र के बिजनेस में सक्रिय जानी-मानी कंपनी है। जो कि उपरोक्त क्षेत्रों में अपनी प्रमुख तथा अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि हमारे प्रयासों से इस कैम्पस सीजन में कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में समूह ने शानदार सफलता हासिल की है तथा कैम्पस हेतु देश तथा विदेश की नामचीन कंपनयिों का आना जारी है। हमारा सदैव से यह प्रयास रहा है कि हमारे समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस, आईटी, कॉमर्स तथा एजुकेशन कोर्स कर रहे युवाओं को उनके अंतिम वर्ष में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जायें ताकि वे शिक्षा पूर्ण करते ही अच्छे जॉब हासिल कर सकें।
समूह के भिलाई तथा रायपुर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी-भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. बी.व्ही. पाटिल, प्रिंसिपल आरइसी-रायपुर डॉ. पंकज कुमार, डायरेक्टर एच.आर. एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट डायरेक्टर टीएण्डपी प्रो. एडविन एन्थनी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply