• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरपीएस में साहसिक खेलों का रोमांच

May 2, 2016

rungta-public-schoolभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में जारी सात दिवसीय विशिष्ट ‘समर कैंप’ के दूसरे दिन 1 मई को समस्त प्रतिभागियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और एरोबिक्स में लय से लय मिलाकर शारीरिक दक्षता प्रदर्शित की। Read Moreसमर कैंप के साहसिक खेलों के प्रति प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। वाल क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, जिपलाइन, कमाण्डो नेट, लैंड ज़ोरबिंग, ए.टी.वी. बाइक और ट्रेम्पोलिन आदि खेलों से प्रतिभागी आत्मविश्वास से भर गए और उन्होंने अपनी शक्ति और सामथ्र्य को पहचाना। तत्पश्चात सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरंभ हुईं जिसमें विभिन्न कक्षा वर्ग के छात्रों ने अपनी रूचि अनुरूप चयनित गतिविधियों का आनंद उठाया। समस्त गतिविधियों की मार्गदर्शक एवं प्रेरक रहीं विद्यालय की प्राचार्या सह निदेशक डॉ. (श्रीमती) रंजना यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर आवश्यक परामर्श दिया।

Leave a Reply