• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

परफारमेंस इंडेक्स पर शंकराचार्य फिर प्रथम

May 2, 2016

raksha singhभिलाई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अशासकीय महाविद्यालयों के लिए स्थापित गुणवत्ता मापदण्ड (परफारमेंस इंडेक्स) के अनुसार निर्मित निष्पादन अनुक्रमणिका में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी ने अपनी पूर्व स्थिति को कायम रखते हुए लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 0.89 प्रतिशत् अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 259 निजी महाविद्यालयों में महाविद्यालय को दूसरी बार श्री बी.एल.पाण्डेय चल वैजयंती प्रदान किया गया। Read More
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय प्रदेश का पहला निजी महाविद्यालय है, जिसने दूसरी बार रनिंग ट्राफी हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। ज्ञात रहे कि सत्र 2014-15 में महाविद्यालय ने 96 प्रतिशत् अंक के साथ सभी सम्बद्ध 259 निजी महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एन.एस.एस स्थापना दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस इकाई अवार्ड से विभूषित किया गया। जिसमें 10 हजार नगद राशि, ट्राफी एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दो सामान्य इकाईयाँ (छात्र एवं छात्राएँ) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व विकास एवं अनुशासन की भावना विकसित की जाती है। एनएसएस एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में अपनी सहभागिता दर्ज कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। एनसीसी में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र रत्नाकर उपाध्याय ने 26 जनवरी 2015 को दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर महाविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में प्राइड टू बी इंडियन के तहत 52 सेकड स्टैण्ड अप रियालाइज एण्ड ज्वाइन कैंप के तहत् राष्ट्रगान जन गण मन प्रतिदिन प्रथम कालखण्ड में राष्ट्रगान गाने की परंपरा की शुरूवात छात्र छात्राओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने हेतु पहल किया गया।
महाविद्यालय में यू.जी.सी. के सहयोग से समान अवसर केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसके द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं एवं अल्पसंख्यक को समान अवसर प्रदान करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु एवं उनके शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में समान अवसर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करता है।
महाविद्यालय के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, के छात्रों को राज्य शासन, केन्द्रीय शासन एवं अन्य स्वायत्त शासी संस्थाओं के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है इसी कडी में राज्य शासन द्वारा सत्र 2014-2015 में 205 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी थी एवं इसी सत्र में बिहार राज्य शासन के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र रंजीत सिह को 11300 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की गयी थी। वर्तमान सत्र में स्वायत्त शासी संस्था महेन्द्रा फाइनेंस के द्वारा महाविद्यालय के 10 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कंपनियों में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की गयी।

Leave a Reply