• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महाप्रभु ने गजउद्धरण भेष में दिए दर्शन

Jul 9, 2016

shri-Jagannathभिलाई। जगन्नाथ समिति, सेक्टर-4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में निर्मित भव्य गुण्डिचा मंडप में प्रतिदिन महाप्रभु अलग-अलग भेष में दर्शन दे रहे हैं। आज महाप्रभु ने गजउद्धरण भेष में दर्शन दिये। रथयात्रा के पवित्र अवसर पर आयोजित भागवत कथा में आज भिलाई के अध्यात्म गौरव काशी सुमेरू पीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य पं. अनुप शास्त्री ने भक्त प्रहलाद व जड़ भरत प्रसंग पर चर्चा की गई। 7 जुलाई से प्रारंभ श्री भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। उनके प्रभावशाली वाचन से ही तथा सुमधुर संगीत संयोजन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कल होगी हेरा पंचमी
कल रविवार रात्रि 10.00 बजे आयोजित होने वाले हेरा पंचमी की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हेरा पंचमी के आयोजन को भव्यता देने हेतु शर्मीला एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, सुशांत सतपथी, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाष दास, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, एससी पात्रो, बीसी केशन साहू, कवि बिस्वाल, रमेश कुमार नायक, सीमांचल बेहरा, सुदर्शन शांती, संतोष दलाई, प्रकाश स्वांई, दंडासी पात्रो, भीम सेठी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply