• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोडिय़ा में 82 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण

Aug 7, 2016

vriksharopanदुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम कोडिय़ा में 82 एकड़ के विशाल भू-भाग पर वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने ग्राम कोडिय़ा पहुंचकर यहां के वृक्षारोपण के कार्य का अवलोकन किया। यहां पर बड़े आकार के विभिन्न प्रजातियों जैसे पीपल, बरगद, नीम, कचनार, शिशु और कालजेलिया आदि के पौधे लगाए जा रहे साथ ही साथ औषधीय पौधे जैसे सिन्दुरी, शिकाकाई, सतावर, हडज़ोड़, सर्पगंधा आदि के लगाए जा रहे हैं। क्षेत्र में लगभग 37 हजार पौधे लगाए जाने की योजना है, जिसमें से करीब 16 हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं। शेष पौधों को लगाने के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य और फेसिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अवलोकन के अवसर पर नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा, जिला वनमण्डलाधिकारी श्री पैकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री पैकरा ने जिला कलेक्टरों को कार्य के प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहां ये पौधे पर्यावरण की दृष्टि से काफी उपयोगी है वहीं व्यवसायिक दृष्टि से भी उपयोगी है।

Leave a Reply