• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गीत नाटकों से बच्चों ने दिए विज्ञान के सन्देश

Aug 4, 2016

cg-vigyan-manch-2दुर्ग। राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के सौजन्य से स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से डीएव्ही मॉडल स्कूल में छत्तीसगढ़ विज्ञान मंच द्वारा आयोजित आदिवासी जन विज्ञानं मेला में बच्चों ने विज्ञानं गीतों तथा नाटकों के माध्यम से अपने हुनर दिखलाये। 14 शालाओं की कलाकार-दलों ने विज्ञानं गीत एवं 15 स्कूलों के नाट्य-दलों ने विज्ञान नाटक स्पर्धा में शामिल होकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। लगभग एक हजार बच्चों ने गीतों व नाटकों का आनद लिया। cg-vigyan-manchपर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, प्रौधौगिकी के लाभ व नुकसान, जादू-टोना व अंध-विश्वास विरोधी जैसे विषयों में बच्चों ने आकर्षक एवं संदेशयुक्त प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इन स्पर्धाओं का उद्घाटन प्रसिद्ध रंग कर्मी विभाष उपाध्याय व अनीता उपाध्याय ने की। देर शाम तक चली इन स्पर्धाओं में निर्णायक के रूप में लक्ष्मी नारायण कुम्भकार, पवन कुमार कौशिक व प्रकाश ताम्रकार शामिल हुए। विज्ञान प्रश्नोतरी में 14 स्कूलों के 160 से अधिक बच्चों ने सहभागिता देते हुए अपने विज्ञानं सम्बन्धी ज्ञान की स्थिति को जाना। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के अंकित, दीप्ती साहू, रविकांत, हेमचंद साहू स्नातकोत्तरीय विधार्थियों ने विज्ञान प्रश्नोतरी की समूची प्रक्रिया को पूर्ण किया। इस अवसर पर डी ए व्ही शाळा प्राचार्य रीता कारकून, उप प्राचार्य राकेश बम्बारडे, रक्षित कौर, स्मिता तथा विज्ञान मंच के प्रो डी एन शर्मा, डॉ भव्या राजपूत, बी एल मलैय्या विशेष रूप से उपथित रहे।

Leave a Reply