• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने ग्रामीण बच्चों को दिया प्रशिक्षण

Aug 12, 2016

ma-sharda-samarthyaभिलाई। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मारिया रिजवी के नेतृत्व में वंदना हिरवानी, सृष्टि अग्रवाल, वर्षा देवांगन, आर. प्रतिभा, एकता शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्रशिक्षण दिया। मारिया रिजवी ने जहाँ छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन दिया, वहीं सृष्टि अग्रवाल, वंदना ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों को पढ़ाया। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्य मारिया रिजवी हर सप्ताह जाकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इंग्लिश का प्रषिक्षण देंगी। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट एक एैसी संस्था हैं, जो छ.ग. के विभिन्न क्षेत्रों में न केवल युवावर्ग को वरन् जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में चिरंजीव जैन (सचदेवा न्यू पीटी कॉलेज), फजल फारूकी (संजरी एडव्हरटाइजर), राजेन्द्र तिवारी (कोरबा), विभा भूटानी (केबिनेट सेकेटरी लायंस क्लब), डॉ. नवीन कौरा प्रित पाल सिंह बानी (पूर्व गर्वनर ला. क्लब बिलासपुर), विजय गुप्ता (उद्योगपति), दीपक तुमाने, रिजवाना फारूकी प्रमुख हैं। इस संस्था की ट्रस्टी मारिया रिजवी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर ऐसे शिक्षकों को यह संस्था सम्मानित करेगी जो विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, और छात्रों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply