• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज आया राज्य में अव्वल

Aug 17, 2016

dr-rajputदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय को उच्चशिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित पंचमुखी योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट में प्रथम स्थान अर्जित करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा रायपुर पुलिस ग्राउण्ड स्थित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत को पुरस्कृत करने के पश्चात् मुख्यमंत्री महोदय ने मुख्यमंत्री निवास पर जलपान हेतु आमंत्रित भी किया।
प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत द्वारा महाविद्यालय की छात्र संख्या एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी छात्रों के हित में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने की मंशा जाहिर की। डॉ. एस.के. राजपूत के अनुसार उच्चशिक्षा विभाग ने सत्र 2015-16 में महाविद्यालय की अधोसंरचना, परीक्षा परिणाम, स्वच्छता, विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध संसाधन, महाविद्यालय परिसर में वाई-फाई की सुविधा, प्रवेश संख्या, शोध परिणाम एवं नैक मूल्यांकन आदि दस बिन्दुओं पर अपने बाह्य विशेषज्ञों द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय का मूल्यांकन करवाया था इसी मूल्यांकन के आधार पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग को छत्तीसगढ़ में 98 अंकों सहित प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। डॉ. एस.के. राजपूत के अनुसार इससे पूर्व भी इस महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम ए ग्रेड प्राप्त करने, यूजीसी की सीपीई योजना के तृतीय चरण में पहुंचने वाला छत्तीसगढ़ का पहला महाविद्यालय होने, बायोटेक्नालॉजी विभाग भारत सरकार द्वारा स्टार कालेज योजना में शामिल होने वाला प्रथम महाविद्यालय होने तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गठित नेशनल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क निर्माण हेतु महाविद्यालय का चयन जैसे गौरव प्राप्त है।
डॉ. एस.के. राजपूत ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय समूचे महाविद्यालय परिवार को देते हुए कहा कि नवम्बर माह में होने वाले नैक के तृतीय मूल्यांकन के दौरान भी महाविद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा है।

Leave a Reply