• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज एनएसएस इकाई ने रोपे पौधे

Aug 13, 2016

swaroopanand-collegeभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के छात्रों ने फ्री वाई फाई जोन गार्डन हुडको भिलाई में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंह ने बताया सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियर छग योजना में सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षों को लगाने के साथ संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।
swaroopanand-treeवृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुडको क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुनीता खटी ने महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा बहते हुए पर्यावरण प्रदूषण व ग्लोबलर्वामिंग को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है, अगर युवावर्ग अपने पर्यावरण के प्रति सोचते है तो भविष्य में धरती और हरी भरी होगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा छ.ग. सरकार ने हरियर छ.ग. योजना चलायी वह अत्यंत सराहनीय है। एनएसएस के माध्यम से पौधों का रोपण किया गया है, अत्यंत सराहनीय है हम अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते है तब हम पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लें क्योकि हर साल करोड़ों पौधे लगाए जाते है अगर वो सभी पौधे जीवित होते तो धरती वृक्षों से अच्छादित हो जाती हम पौधों को लगाकर भूल जाते है। मुख्य बात उसको सुरक्षित रखने की है।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे हरियर छ.ग. कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वरुपानंद महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई द्वारा ग्राम कोडिय़ा में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयं सेवक छात्र, एन.एस.एस. सदस्य स.प्रा. श्रीमती निहारिका देवांगन, स.प्रा. उषा साहू ने व एन.एस.एस. विद्यार्थी सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply