• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय ने कुर्बानियों को किया याद

Aug 24, 2016

yad-karo-kurbani1भिलाई। स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में याद करो कुर्बनी का आयोजन किया गया। इस थीम पर 15 दिवसीय कार्यक्रम का निर्देश भारत सरकार के एचआरडी विभाग ने दिए हैं। महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल गणित एवं रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तात्वावधान में निबंध, देश भक्ति गीत, तात्कालिक भाषण, स्लोगन, राखी एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
yad-karo-kurbaniश्रद्धा समूह के गीत ‘बेखौफ है मुझे जीना, दिशा समूह के गीत ‘वंदे मातरम्’, सुमित सदन के गीत ‘ऐ मेरे प्यारे वतनÓ को खूब सराहा गया। स्लोगन में विद्यार्थियों ने तिरंगे पर भावनात्मक स्लोगन लिखे, वहीं मेहंदी में विद्यार्थियों के कलात्मक रुचि की अभिव्यक्ति मिली। छात्रों ने कहीं भाइयों को राखी बांधते बहनों के चित्र उकेरे, वहीं राखी प्रतियोगिता में छात्रों ने जवानों के लिए मनमोहक राखियॉं बना अपनी कल्पना प्रतिभा की छाप छोड़ी। प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सब कुछ अपने देश के लिये समर्पित कर दिया। उन्होंने आजाद भारत का सपना देखा हम उस सपने को पूरा करने का संकल्प लें।
पुरस्कृत प्रतिभागियों का नाम इस प्रकार हैं- तात्कालिक भाषण में भविष्या तलरेजा, मिली विश्वास, एकल गान में सुमित सदन, दिप्ती सिंह, निबंध में नैन त्रिवेदी, अदिती गुप्ता, समूह गान में श्रद्धा समूह एवं दिशा समूह, राखी बनाओ में अक्ष्वेता व ई. रोजा, स्लोगन में नेहा रेड्डी व अनुराधा सिंह, मेहंदी में दीपिका पटेल व भूमिका को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये गये।
पखवाड़े का समापन 23 अगस्त 2016 को सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने भारत का नक्शा बना वीर शहिदों को याद किया व अखण्ड भारत के सपनें को साकार करने का संकल्प लिया। संयोजिका आई.क्यू.ए.सी. सेल प्रभारी स.प्रा. श्रीमती श्वेता दवे, डॉ. एस. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, स.प्रा. श्रीमती मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्वेता दवे ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply