• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टेबल टेनिस में दुर्ग की टीमों ने मारी बाजी

Sep 16, 2016

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
shankaracharya-college-raksभिलाई। उच्च शिक्षा विभाग एवं दुर्ग विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में राज्य स्तरीय (महिला-पुरूष) टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव जी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 9 सेक्टरों की महिला, पुरूष टीमों ने भाग लिया, जिनमें दुर्ग, राजनॉदगॉव, जगलदपुर, बिलासपुर, रायपुर, ंअबिकापुर, कोरबा, बलोदाबाजार, एवं रायगढ सेक्टर की टीमें प्रतिभागी रही।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दौरान पुरूष वर्ग में खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे – प्रथम मैच रायगढ़ सेक्टर एवं बस्तर सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें बस्तर सेक्टर विजेता रही। दूसरा मैच रायपुर सेक्टर एवं बलौदा बाजार सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें रायपुर सेक्टर 3-0 से विजेता रही। तीसरा मैच दुर्ग सेक्टर एवं सरगुजा सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें दुर्ग सेक्टर 3-0 से विजेता रही। चैथा मैच बिलासपुर सेक्टर एवं कोरबा सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर सेक्टर 3-0 से विजेता रही। पांचवा मैच राजनांदगांव सेक्टर एवं बस्तर सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगांव सेक्टर 3-0 विजेता रही।
प्रथम सेमीफाइनल मैच बिलासपुर सेक्टर और राजनांदगांव सेक्टर के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर सेक्टर 3-0 से विजेता रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रायपुर सेक्टर और दुर्ग सेक्टर के बीच खेला गया। जिसमें दुर्ग सेक्टर 1-3 से विजेता रही।
पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में बिलासपुर सेक्टर और दुर्ग सेक्टर के भिड़न्त हुई, जिसमें दुर्ग सेक्टर ने सीधे सेटों में बिलासपुर सेक्टर को 3-0 से पराजित कर विजेता होने का खिताब अपने नाम किया।
उक्त प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग में खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे – प्रथम मैच रायगढ़ सेक्टर एवं बस्तर सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें बस्तर सेक्टर विजेता रही। दूसरा मैच राजनांदगांव सेक्टर एवं बलौदा बाजार सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगांव सेक्टर 3-0 से विजेता रही। तीसरा मैच बस्तर सेक्टर एवं रायपुर सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें रायपुर सेक्टर 3-0 से विजेता रही। चौथा मैच दुर्ग सेक्टर एवं कोरबा सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें दुर्ग सेक्टर 3-0 से विजेता रही। पांचवा मैच सरगुजा सेक्टर एवं बिलासपुर सेक्टर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर सेक्टर विजेता रही।
प्रथम सेमीफाइनल मैच दुर्ग सेक्टर और बिलासपुर सेक्टर के बीच खेला गया। जिसमें दुर्ग सेक्टर 3-0 से विजेता रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रायपुर सेक्टर और राजनांदगांव सेक्टर के बीच खेला गया। जिसमें रायपुर सेक्टर 3-1 से विजेता रही।
महिला वर्ग के फाइनल मैच में दुर्ग सेक्टर और रायपुर सेक्टर के बीच भिड़न्त हुई, जिसमें दुर्ग सेक्टर ने सीधे सेटों में रायपुर सेक्टर को 0-3 से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान तीन विश्वविद्यालयों पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर, दुर्ग विश्वविद्यालय दुर्ग के चयनकर्ताओं ने ईस्ट जोन अंर्तविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता के लिये टेबल टेनिस महिला/पुरूष टीमों का चयन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई. पी. मिश्रा जी, एवं श्री गंगाजली शिक्षण समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा जी ने बधाई देते हुए चयनित खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका में अंर्तराष्ट्रीय निर्णायक श्री प्रेमराज जाचक जी थे। प्रतियोगिता के दौरान दुर्ग विश्वविद्यालय के प्रभारी खेल डायरेक्टर डॉ. ललित वर्मा, डॉ. रितु दुबे, चिन्हीत महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी महमुद खान, डॉ. मुन्नालाल नन्देश्वर, श्री अनिल चैधरी, डॉं. पूर्णिमा लाल, श्री अमरीक सिंह, श्री कैलाश वर्मा, प्रतिभागी खिलाड़ी, प्राध्यापकगण, मीडिया कर्मी एवं विद्यार्थीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के डॉ. अर्चना झा, डॉ. अनिता पाण्डेय, डॉ. ओमप्रकाश पटेल, डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, अनिल कुमार मेनन, डॉ. रचना चौधरी, एस.के. श्रीवास्तव, श्रीमती सुजाता गहरवार, ठाकुर देवराज सिंह, विकास चन्द्र शर्मा, श्रीमती रश्मि देवांगन, कु. माधुरी वर्मा, दिनेश मिश्रा, तोरनलाल देवांगन, गौरव चौहान, मनमोहन सिंह चैहान, राजकुमार वर्मा का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया एवं मंच संचालन श्रीमती सुषमा दूबे ने किया।

Leave a Reply