• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंजीनियर्स डे पर रूंगटा रोडीज का आयोजन

Sep 15, 2016

engineers-dayभिलाई। इंजीनियर्स डे पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में पहली बार आयोजित रूंगटा रोडीस में छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त दमखम दिखाया। इस इवेंट में विद्यार्थियों ने सामने आने वाली बाधाओं को चैलेंज के रूप में लेकर उन पर जीत दर्ज की। चेयरमैन संजय रूंगटा ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पूरे दिन प्रतिस्पर्धाओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रूंगटा रोडीस के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के समय आरएसआर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएस बोकारे ने महिला प्रतिभागियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी विजेता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के प्रति जो उत्साह और लगन दिखाया है। उसे वे आगे भी कायम रखे तो जीवन के हर पड़ाव पर सफलता सुनिश्चित हैै।
रूंगटा रोडीस : आरएसआर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग द्वारा पहली बार ‘रूंगटा रोडीसÓ का आयोजन किया गया। इस इवेंट में प्रथम सौरभ श्रीवास्तव (जीडीआर) एवं द्वितीय ओमप्रकाश साहू (आरएसआर) रहेेे। बालिकाओं में अनीता साहू (आरएसआर) द्वितीय रही। युवाओं के लिए चैलेजिंग इस इवेंट में तीन राउंड किल-बिल, टफनेस और स्क्राल एंड जम्प में उन्होंने पूरा जोर लगाया। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के बीच रस्सा खीच भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। स्पर्धा के आयोजन में निदा, करन, के राजा एवं अनमोल सहित सभी विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम प्रभारी मैकेनिकल एचओडी बीके पटले थे।
वाद-विवाद : वाद-विवाद के लिए विषय Óकालेज में छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए या नहींÓ रखा गया था। इस प्रतियोगिता में कुंदन शर्मा, शुभम तिवारी एवं प्रेम जायसवाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। स्पर्धा में निर्णायक संजय खण्डेलवाल एवं श्रीमती सागारिका देवबर्मन रहे। विषय के पक्ष-विपक्ष में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सिविल एचओडी आरसी सिंग कार्यक्रम प्रभारी बनाये गये थे। सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में सीएसई एचओडी मो.साजिद अंसारी, ईईई एचओडी संदीप सोमकुंवर, डिप्लोमा मैकेनिकल एचओडी रिंकी साहू सहित अन्य प्राध्यापकों का सहयोग रहा।
टेक्नीकल मॉडल : यह प्रतियोगिता स्टेटिक, डायनेमिक एवं बेस्ट आउट आफ वेस्ट तीन वर्ग में हुई। अनुपयोगी समानों से बनाए मॉडल में प्रथम रचना, मनीषा, श्रुति (ईटी एंड टी) तथा रिया, हर्षिता, निधि, काव्या, सोनाली (सी.एस.ई ) का मॉडल द्वितीय रहा। स्टेटिक वर्ग में अभिषेक, दीपिका, वर्णिता, अभिलाषा तथा अपूर्वा (सिविल) का मॉडल प्रथम रहा। डायनेमिक में गिरधर एवं ग्रुप प्रथम, कार्तिक द्वितीय तथा ऋषभ का ग्रुप तीसरे नंबर पर रहा। सभी विद्यार्थी आरएसआर के है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती स्वाति गुप्ता थी। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का विद्यार्थियों ने आनंद लिया।

Leave a Reply