• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राजेश पटेल भारतीय टीम के चयनकर्ता बने

Sep 20, 2016

rajesh-patelभिलाई। बास्केटबाल के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं रेफरी राजेश पटेल को भारतीय बास्केटबाल की जूनियर महिला टीम का सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की बालिका टीमों ने 15 वर्षों में 99 पदक जीते हैं। छत्तीसगढ़ खेल विभाग के सचिव तथा प्रदेश बास्केटबाल संघ के चेयरमैन सोनमणि बौरा और अध्यक्ष राजीव जैन ने यह जानकारी दी। राजेश पटेल विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। श्री बौरा ने बताया कि इंदौर में भारतीय जूनियर टीम की संभावित 26 खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। 21 व 22 सितम्बर को 16 खिलाडिय़ों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। दूसरा प्रशिक्षण शिविर अक्टूबर में लगेगा जो नवम्बर तक चलेगा। अंतिम 12 सदस्यीय भारतीय महिला टीम 23वीं फीबा एशियन जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 13 से 20 नवम्बर तक बैंकाक (थाईलैण्ड) में आयोजित है।
राजेश पटेल ने बताया की भारतीय बास्केटबाल संघ ने उन्हें भारतीय जूनियर महिला बॉस्केटबाल टीम का मुख्य प्रशिक्षक हेतु आमंत्रित किया था। परन्तु इसके लिए उन्हें करीब तीन माह भिलाई एवं छत्तीसगढ़ के सेन्टर से बाहर रहना पड़ता। इससे सब-जूनियर, यूथ, जूनियर एवं सीनियर खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण प्रभावित होता। इसलिए बास्केटबाल फेडरेशन ने चयनकर्ता बनने का उनका निवेदन स्वीकार कर लिया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की 4 खिलाड़ी रिया वर्मा, गुलफजा अली, महिमा भारद्वाज एवं मेधा सिंह भी शामिल हैं।

Leave a Reply