• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बास्केटबाल इंडिया कैम्प में भिलाई की 4 बालिकाएं

Sep 12, 2016

bsp-basketball-girlsभिलाई। छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के चेयरमैन सोनमोनी बोरा, अध्यक्ष राजीव जैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष नरेश डाकलिया ने बताया की भारतीय बास्केटबाल संघ द्वारा इंदौर में भारत की संभावित 25 जूनियर बालिका खिलाडिय़ों के प्रथम प्रशिक्षण शिविर में बीएसपी की चार बालिकाएं शामिल हैं। इनमें रिया वर्मा, गुलफजा अली, मेधा सिंह एवं महिमा भारद्वाज का चयन उनके उतकृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। रिया वर्मा भारतीय यूथ बास्केटबाल टीम की कप्तान रह चुकी है। उन्हें हाल ही में छग शासन ने शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सम्मानित किया है। रिया के पिता दिलीप वर्मा एक प्राईवेट संस्थान में कार्यरत हैं। रिया वर्मा एसके विद्यालय, खुर्सीपार की कक्षा 11वीं की छात्रा है। गुलफजा अली पहली बार जूनियर इण्डिया कैम्प में जा रही है। वह दो बार भारतीय सब-जूनियर एवं दो बार भारतीय यूथ बॉस्कंटबाल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले चुकी हैं। गुलफजा के पिताश्री अख्तर अली सब्जी का व्यवसाय करते हैं। गुलफजा भी एसके विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा है। मेधा सिंह पहली बार जूनियर इण्डिया कैम्प में शामिल हुई है। उन्होंने अभी तक दो सब-जूनियर, एक यूथ एवं एक जूनियर नेशनल में छ.ग. को स्वर्ण पदक दिलवाया है। मृत्युंजय कुमार की बेटी मेधा भिलाई इस्पात संयंत्र की गल्र्स हायर सेकण्डरी स्कूल खुर्सीपार की कक्षा 11वीं की छात्रा है। महिमा भारद्वाज का भी पहली बार भारतीय जूनियर इन्डिया कैम्प में चयन हुआ है। महिमा दो बार सब-जूनियर एवं दो बार भारतीय यूथ बास्केटबाल स्पर्धा में भाग ले चुकी है। महिमा भारद्वाज के पिता हरिशंकर एक निजी संस्थान में काम करते है। उपरोक्त सभी बालिकाएं बीएसपी के डे बोर्डिंग में रहकर अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वे प्रतिदिन सुबह 3 घंटे एवं शाम को 4 घंटे अभ्यास करती हैं। सरजीत चक्रबर्ती एवं इकबाल एहमद खान का भी इन बालिकाओं के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply