• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्कूल बास्केटबॉल लीग का शुभारम्भ

Sep 14, 2016

basketball-rajesh-patelभिलाई। प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि इस वर्ष भारतीय बास्केटबॉल संघ ने छ.ग. प्रदेश बास्केटबॉल संघ को इंडियन स्कूल बास्केटबॉल लीग करवाने का प्रस्ताव दिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता में कुल 16 स्कूल की टीमों को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिन्हें 4 गु्रपों मे बांटा गया है। (ए) भिलाई गु्रप, (बी) रायपुर गु्रप (सी), राजनांदगांव एवं गु्रप (डी) बिलासपुर को दिया गया है। चार गु्रपों में 4 बालक एवं 4 बालिका टीमों का लीग मैच खेला चायेगा। सभी टीमों को आपस में दो-दो मैच खेलने होंगे और उन्हें प्रति मैच जीतने पर 2 अंक एवं हारने पर 01 अंक प्रदान किया जायेगा एवं यदि इस प्रकार उच्चतर अंक प्राप्त करने वाली दो टीमों को द्वितीय चरण में नॉक-आऊट की प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार सभी चारों गु्रपों से दो-दो टीम नॉक आउट में खेलेगी। प्रथम पुरस्कार 25,000/-रु., द्वितीय पुरस्कार 15,000/-रु. एवं तृतीय पुरस्कार 10,000/-रु. नगद प्रदान किया जायेगा। नॉक आउट की प्रतियोगिता 26/09/2016 से 28/09/2016 तक भिलाई में आयोजित की जायेगी।
13/09/2016 को भिलाई में लीग का प्रथम चरण की प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। जिसमें बालक वर्ग में नया सबेरा हायर सेकंण्ड्री स्कूल, खुर्सीपार, नूतन पब्लिक स्कूल, शंकरा विद्यालय, सेक्टर-10, एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर एवं बालिका वर्ग में माँ शारदा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, एस.के. विद्यालय, खुर्सीपार, कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर एवं बी.एस.पी. गल्र्स हायर सेकंण्ड्री स्कूल, सेक्टर-11 की टीम हिस्सा लेगी जो कि दिनांक 13/09/2016 से 18/09/2016 तक सभी लीग मैच खेलेगी। दिनांक 13/09/2016 को बालक वर्ग में नया सबेरा हा. से. स्कूल ने नूतन हायर से. स्कूल को 36-09 अंको से हराया, जिसमें नया सबेरा की ओर से निजामुद्दीन ने 10 अंक एम. सुकुमार ने 6 अंक बनाये इसी प्रकार बालिका वर्ग में एसके विद्यालय ने कृष्णा पब्लिक स्कूल को 57-11 अंको से परास्त किया। एस.के विद्यालय की ओर से एलिजाबेथ इक्का ने 14 अंक, पूनम नायक ने 8 अंक, संस्कृति सिंह ने 8 अंक, नेबा कारवा एवं मनीषा ने 4-4 अंक बनाये। दूसरे मैच में मॉ शारदा पब्लिक स्कूल ने बी.एस.पी. गल्र्स स्कूल, सेक्टर-11 को 51-21 अंको से हराकर विजयी हुई। जिसमें मां शारदा स्कूल से मानसी मरकाम ने 31 अंक, कप्तान उर्वशी बघेल ने 6 अंक एवं आंचल यादव ने 4 अंक बनाये। दिनांक 14/09/2016 को बालक वर्ग में नया सबेरा हॉ.से. स्कूल एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला जायेगा उसी प्रकार बालिका वर्ग में एसके हायर सेकंण्ड्री स्कूल और बी.एस.पी. गल्र्स हायर सेकंण्ड्री स्कूल, सेक्टर-11 के बीच मैच खेला जायेगा।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक परसराम, निखिलेष शर्मा, इकबाल अहमद खान, शशिकांत पाण्डे, पलाश यदु, राहुल, रीतु कुमारी, मिथिलेष सिंह ठाकुर, किरण पाल सिंह, दिनेश मिश्रा, विनय जनबन्धु, रुद्राक्ष पाण्डे है और संपूर्ण प्रतियोगिता के को-ऑर्डीनेटर सरजीत चक्रबर्ती एवं आर. एस. गौर द्वारा संचालित किया जा रही है।

Leave a Reply