• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जीडीआरसीएसटी में उद्यमिता प्रतियोगिता

Oct 8, 2016

santosh-rungta1भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस सेल (आईक्यूएसी) तथा डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से बीबीए तथा बी.कॉम कोर्स के स्टूडेंट्स के लिये एंटरप्रीनियरशिप स्किल डेवलपमेंट कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अवसर पर बोलते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि आज के परिवेश में युवाओं में उद्यमिता के गुण विकसित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। santosh-rungta2इससे ये युवा केवल जॉब सीकर न बनें बल्कि स्वयं के उद्योग स्थापित कर अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान कर जॉब क्रियेटर या जॉब प्रोवाइडर बनें। डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में छिपी प्रतिभा को तलाशने में अत्यंत सहायक होते हैं। जीडीआसीएसटी के डायरेक्टर प्रो. जे.पी. शर्मा ने युवाओं की आयोजन में प्रतिभागिता को सराहा तथा उन्हें अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. राव ने विद्यार्थियों की उद्यमिता के क्षेत्र में रूचि को सराहा। मौके पर सीओओ साइंस कॉलेजेस श्री संजीव शुक्ला सहित कॉलेज के विभिन्न विभागों के समस्त फैकल्टीज, स्टाफ तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन कैटेगरी में किया गया जिसमें फूड जोन, सर्विस जोन तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट जोन थे। इन्हीं कैटेगरीज के अंतर्गत प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स ने अपने स्टॉल लगाये और बिजनेस किया। बीबीए तथा बीकॉम कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स के कुल 16 ग्रुप्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में बीबीए कोर्स के तीसरे सेमेस्टर के नरसिंह राम पटेल एण्ड ग्रुप ने पहला स्थान, बीकॉम सेकण्ड इयर के कृष्णा एण्ड ग्रुप ने दूसरा स्थान वहीं, प्रफुल्ल सिंह राजपूत एण्ड ग्रुप तथा आदिल अहमद एण्ड ग्रुप को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्टूडेंट्स को उपस्थित अतिथियों के हाथों पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मैनेजमेंट विभाग की हेड श्रीमती नेहा सोनी सहित मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स विभाग के फैकल्टीज पूजा लूनिया, सुधा पाण्डे, नेहा यादव, आयशा खान, नेहा पाण्डे तथा ऋषभ शुक्ला तथा एएओ प्रकाश वाहने का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply