• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के स्टूडेंट्स ने पाया देने का सुख

Oct 15, 2016

santosh-rungtaभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के रूंगटा इनिशियेटीव फॉर सोशल एनवायरन्मेंट (आरआईएसइ) तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) व रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा जॉय आफ गिविंग प्रोग्राम के तहत् दुर्ग के पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम विजिट की गई तथा बुजुर्गों के साथ सुख-दु:ख शेयर किया। इस आयोजन के दौरान एनएसएस से जुड़े भावी इंजीनियर्स ने बुजुर्गों को स्वच्छता के महत्व तथा जीवन की इस संाझ में भी खुशहाल जीवन व्यतीत करने के तरीकों से अवगत कराया। उन्हें स्वच्छता के लाभ तथा इसके न होने से होने वाली हानियों के संबंध में बताया गया। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि युवाओं में मानवीय तथा नैतिक मूल्यों के विकास तथा बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं इस धारणा को मजबूती प्रदान करने जॉय ऑफ गिविंग प्रोग्राम के तहत् वृद्धाश्रम विजिट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस वॉलेन्टियर्स ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गीत, संगीत एवं डास की प्रस्तुतियों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गजनों को भी कार्यक्रम में भाग लेने व झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम के समस्त बुजुर्गजनों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के फैकल्टीज तथा स्टूडेंट तथा वृद्धाश्रम के मैनेजर गणेश वर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा की प्रेरणा तथा डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के प्रिंसिपल डॉ. अजय तिवारी तथा वाइस प्रिंसिपल-आरसीइटी तथा एनएसएस प्रभारी प्रो. श्रीकांत बुर्जे, आरसीइटी तथा आरइसी के एनएसएस वॉलन्टीयर्स तथा स्टूडेंट्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply