• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद कालेज में मनैजमेंट वीक

Oct 15, 2016

swaroopanandभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित मैनेजमेंट वीक का समापन समारोह लर्निंग सेंटर के प्रमुख कपिल छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने की। विशेष अतिथि के रूप में दुर्गा प्रसाद साहू, श्रीराम कामर्स एकेडमी के संचालक थे। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण अविश एडूकॉम, लर्निंग सेंटर, कैरियर लांचर, कामर्स एकेडमी टाईम्स, ग्रेस म्यूजिकल एकेडमी, श्रीराम कामर्स एकेडमी थे।कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से हम विद्यार्थियों में टीम वर्क के साथ कैसे काम करते है। इसका व्यवहारिक ज्ञान देना व बजट तैयार करना व प्राथमिकता के आधार पर उसे खर्च करना व मैनेेंजमैंट से संबंधित सभी स्कील की जानकारी देना प्रमुख था।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने प्रबंधन विभाग की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान मिलता है। मुझे विश्वास है इससे विद्यार्थियों ने कार्यक्रम आयोजित करना सीखा होगा साथ ही विद्यार्थियों व प्राध्यापिकाओं के बीच तारताम्य बहुत ही अच्छा रहा।
कार्यक्रम में प्रथम दिन अंन्तर्महाविद्यालयीन कौन बनेगा चैम्पियन कार्यक्रम का आयोजन केबीसी कार्यक्रम के तर्ज पर किया गया, जिसमें विद्यार्थियों से खेल, फिल्म जगत, सामान्य ज्ञान, व्यापार जगत व आर्थिक जगत से संबंधित प्रश्न पूछे गये। जिसमें प्रथम रही कन्या महाविद्यालय दुर्ग द्वितीय सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई व तृतीय स्वरूपानंद महाविद्यालय भिलाई रहे।
दूसरे दिन फन फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पैनकेक, साबुदाना खिचड़ी, बड़ा, वैजिटैबल कटलेट, वेजरोल, गुपचुप, भेल, मंचुरियन, पास्ता, चॉकलेट शेक, नींबू पानी, मिल्कशेक आदि व्यंजन रखे। जिसमें विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया।
इस कार्यक्रम में जज के रुप में डॉ. पूनम निकुंभ व डॉ. तृषा शर्मा उपस्थित हुये, जिसमें प्रथम – अलका एण्ड ग्रुप बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय – विधान और समूह बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, तृतीय – अंकिता एवं समूह बी.एस.सी. तृतीय वर्ष को प्राप्त हुआ।
तीसरे दिन इंटर स्कूल ‘बेस्ट बिजनेस मनैजरÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ऑडियो-विडियो राउंड देखों और सीखों गेम्स व मेमोरी गेम्स आदि का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के याद करने की क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर आकलन किया गया। इसमें प्रथम डी.ए.वी. स्कूल हुडको, द्वितीय – एम.जी.एम. स्कूल सेक्टर 6, भिलाई व तृतीय स्थान पर जे.आर.डी. मल्टीपर्पस स्कूल, दुर्ग को प्राप्त हुआ। इसमें बी.एस.पी. स्कूल सेक्टर 7, भिलाई, डी.ए.वी. दुर्ग, आमदी नगर, खालसा पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों ने भाग लिया।
चतुर्थ दिवस ‘फिनांजा मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ कार्यक्रम आयोजन हुआ, जिसमें व्यापार की योजनायें बनाना, आदि कौशल विकसित करने से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को एक दिन के लिये फाईनेंस मिनिस्टर बनाकर 100 करोड़ रुपये दिये गये व विभिन्न मदों पर खर्च करने की योजना बनाने कहा गया।
पांचवे दिन विद्यार्थियों के व्यवसायिक कौशल को परखा गया, जिसमें विद्यार्थियों को व्यवसायिक संस्थानों के लोगो को पहचानना, शब्दों के फूल फार्म, पंच लाईन, विज्ञापन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. श्रीमती खुशबू पाठक ने विशेष योगदान दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा बी.बी.ए. के विद्यार्थियों ने बनायी व गगन दीप सिंह, नवदीप सिंह, श्रद्धा तरजुले, हर्षिता श्रीवास्तव, स्वाति विजय, एनी जूरी, प्रनय रोहन, पूजा गाड़े, शामिन अजिम, प्रनय सिन्हा, ओजस्व, शुभम गोयल, छाया हिरवानी, के.स्वाति, डेनिस आंनद, कृष्णा सरकार, एम. गामिनी आदि ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन गगनदीप व नवदीप ने किया व धन्यवाद स.प्रा. श्रीमती खुशबू पाठक ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा प्रसाद साहू श्रीराम कार्मस एकेडमी, अरमान डेनियल, ग्रेस म्यूजिकल एकेडमी, निलेश पारख अविश एडूकॉम, सिद्धार्थ मेहता कैरियर लांचर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply