• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद कालेज में युवा उत्सव सृजन संपन्न

Oct 4, 2016

youth-festivalभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अन्र्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव सृजन का समापन समारोह की मुख्य अतिथि ”यू थिंक यू केन डॉसÓÓ की विजेता अलिशा बेहुरा थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन्स क्लब भिलाई पिनाकल की अध्यक्ष सरिता राठौर, विशेष अतिथि लायन्स क्लब की सदस्य श्रीमती संध्या अग्रवाल एवं श्रीमती नीलम पाल उपस्थित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) हंसा शुक्ला ने की। alisha-behura youth-festival-swaroopanandयुवा उत्सव प्रभारी डॉ. श्रीमती स्वाति पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया एवं तीन दिन चलने वाले युवा उत्सव के कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा आपकी डिग्री आपको नौकरी दिलाती है पर आपकी कला पहचान दिलाती है इसलिये आपके पास जो कला है उसे निखारने के लिये समय दे तभी आप ऊंचाईयों तक पहुंच सकते है।
लायन्स क्लब पिनाकल सदस्य श्रीमती संध्या अग्रवाल ने महाविद्यालय की सराहना करते हुये कहा ‘सृजनÓ नाम बहुत सार्थक है इसके माध्यम से विद्यार्थियों की कला को उभारने का प्रयास किया रूवरूपांनद कॉलेज वह बहुत सराहनीय है। युवाओं के लिये यह बहुत खूबसूरत समय है क्योंकि समाज को आप वैसा देखते है जैसा समाज है । आप जैसे है वैसे ही बने रहें।
मुख्य अतिथि अलिशा बेहुरा ने विद्यार्थियों के साथ ”यू थिंग यू केन डॉंसÓÓ प्रतियोगिता में हुए अनुभवों को बांटा व कहा दूसरे की बजाय अपनी सुने कि आप क्या बनना चाहते हैं। मेरी रूची डॉस में थी इसलिये मैंने डॉस को चुना। कोई भी रियल्टी शो पहले से फिक्स नहीं होती आप में प्रतिभा है तो कोई भी प्रतियोगिता में जीत सकते है। आप अधिक से अधिक प्रतियोगिता में भाग ले जितनी प्रतियोगिता में आप भाग लेंगे उतना ही आप में सुधार होता जायेगा दूसरे के परफारमेंस व अपनी त्रुटियों से बहुत कुछ सीख सकते है।
तीन दिन चलने वाले प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित हुए।
नृत्य – राखी राय, एवं प्रकाश उमरे, गीत – दीपेन्द्र हलधर, अंबिका नायक एवं इजा मारिया, चित्रकला – निधि सिंह एवं डॉ.सुनीता वर्मा, नाटक – श्रीमती संध्या अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता राठौर।
विविध प्रतियोगिता में पुरस्कृत विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है – क्लासिकल वोकल – प्रथम – पलाश ( सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई), द्वितीय – सोमेन्द्र फड़के (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई), क्लासिकल इस्टुमेन्टल – प्रथम – पूनम (सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई), द्वितीय – चमनदीप (शा. खूबचंद बद्येल महाविद्यालय, भिलाई-3) तृतीय – भीखमचंद (सेट आर.सी.एस. महाविद्यालय, दुर्ग), समूह गायन – प्रथम – पूजा एवं समूह (जगदगुरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भिलाई), द्वितीय – शुभम एवं समूह (सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई) तृतीय – रश्मि एवं समूह (जगदगुरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भिलाई), लाइट वोकल इण्डिया – प्रथम – शर्मिला (शा. खूबचंद बघेल महाविद्यालय, भिलाई-3), द्वितीय – विषाल (सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई), तृतीय – कृष्णा एवं डेनिस (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई)।
सोलो डांस – प्रथम – रितुपरना सेनगुप्ता (सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई), द्वितीय – ए. अनुष्का (सेंट थामस महाविद्यालय, भिलाई), तृतीय – दुर्गा (सांई महाविद्यालय, भिलाई) एवं राशि (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई)
समूह डांस -प्रथम – श्वेता एवं समूह (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) द्वितीय – खूशबू एवं समूह (मनसा महाविद्यालय, भिलाई) तृतीय – ज्योतिका एवं समूह (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई), पोस्टर मेकिंग – प्रथम – एकता पटेल (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) द्वितीय – आलिया तरन्नूम (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) तृतीय – षालिनी सागर (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) कार्टूनिंग – प्रथम – नैन त्रिवेदी (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) चित्रकला – प्रथम – अनूरिता सिंह (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) द्वितीय – पूर्णिमा साह (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई) चित्रकला – प्रथम – नेहा साहू (शा.कन्या महाविद्यालय, दुर्ग) द्वितीय – अमित, रौबिन एवं दलविन्दर (स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई)
कार्यक्रम में विविध महाविद्यालय से उपस्थित प्राध्यापक/छात्र-छात्रायें महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुये कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नीलम गांधी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्रीमती स्वाति पाण्डेय, युवा उत्सव प्रभारी ने दिया।

Leave a Reply