• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी स्टूडेंट्स ने निकाली रैली

Dec 4, 2016

pharmacy-week-rungtaभिलाई। नेशनल फार्मेसी वीक के समापन अवसर पर स्ंतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा भिलाई के कोहका-कुरूद रोड में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मस्यूटीकल साइंस एण्ड रिसर्च आरसीपीएसआर के एम. फार्मा, बी. फार्मा तथा डी. फार्मा के स्टूडेंट्स ने ग्राम कुरूद में जागरूकता रैली निकाली। इस वर्ष की थीम फार्मेसिस्ट फॉर ए हेल्दी इंडिया – रोल इन प्रिवेंशन एण्ड मैनेजमेंट ऑफ डायबीटिज थी।संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का प्रतिवर्ष आयोजन फार्मेसिस्ट्स की समाज में उपयोगिता तथा महत्व बताने तथा इस प्रोफेशन को सम्मानजनक स्थान दिलवाने किया जाता है। रैली के उद्घाटन अवसर पर ग्राम कुरूद के लीलामंच से स्टूडेंट्स की रैली को संबोधित करते हुए रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस के प्राचार्य डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने कहा आज की व्यस्त जिंदगी तथा बदलती लाइफ स्टाइल में डायबीटिज की बीमारी ने ज्यादातर आबादी को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीमारी को डॉक्टर तथा फार्मासिस्ट के उचित निर्देशानुसार आहार, व्यायाम और उपचार सारणी का अनुपालन कर इसे नियंत्रित रखा जा सकता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को बस्तियों में घुम-घुमकर इस बीमारी संबंधी जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इसके पश्चात आरसीपीएसआर के करीब 300 स्टूडेंट्स ने आरसीपीएसआर के एनएसएस विंग के साथ मिलकर ग्राम-कुरूद की गलियों में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मधुमेह बीमारी के प्रति सचेत करते हुए जागरूकता फैलाई। स्टूडेंट्स ने रैली के दौरान इस बीमारी से संबंधित जानकारी, इसकी दवाईयों के उपयोग तथा बचाव संबंधी पैम्फलेट भी वितरित किये।
कार्यक्रम के दौरान आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी, प्र्रोग्राम कॉर्डिनेटर तथा फैकल्टीज़ मुकेश शर्मा, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित तथा फैकल्टीज मुक्ता अग्रवाल, हेमन्त बडवाईक, धनयाय देवांगन, स्टूडेंट्स तथा एनएसएस के सदस्य आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के वाइस-प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन, डॉ. अमित अलेक्जेण्डर, एनएसएस प्रभारी डॉ. कार्तिक नखाते का भी योगदान रहा।

Leave a Reply