• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

RCET के MBA स्टूडेंट्स हेतु गेस्ट लेक्चर आयोजित

Dec 15, 2016

santosh-rungtaभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका-कुरूद रोड में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी बिजनेस स्कूल में एमबीए प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंट्स हेतु गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। सेल बीएसपी के पूर्व एजीएम (एफ एण्ड ए) डॉ. ए. जगन्नाधम ने ‘री-इन्वेंटिंग सेल्फÓ विषय पर बोलते हुए इमोशनल, इन्टलेक्चुअल तथा फिजिकल एनर्जी, इसके निरंतर उत्पादन तथा संरक्षण से संबंधित बातें कहीं। डॉ. जनन्नाधम ने स्टूडेंट्स द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट तथा टाईम मैनेजमेंट पर पूछे गये सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। उनके द्वारा दिये गये व्याख्यान में विवाद का निराकरण, घमण्ड, ईष्र्या, स्वामित्व जताना तथा आत्म समग्रता संबंधी टॉपिक्स पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला जो कि स्टूडेंट्स के लिये अत्यंत ही ज्ञानवर्धक रहा। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भावी मैनेजर्स को लगातार बदलती हुई परिस्थितियों में पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाईफ के मध्य किस प्रकार सामंजस्य बैठाया जाये तथा अपने व्यक्तित्व में आत्मविश्वास तथा आत्म समग्रता को किस प्रकार प्राप्त किया जाये से अवगत कराना था। आरसीइटी के डीन (स्टूडेंट सेक्शन) तथा डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के हेड डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि एमबीए स्टूडेंट्स को समय-समय पर गेस्ट लेक्चर्स, प्लांट विजिट तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से ज्ञान प्रदान किया जाता है जिससे इन भावी मैनेजर्स को अपने कैरियर निर्माण के दौरान किताबी ज्ञान के साथ-साथ अधिक से अधिक व्यवहारिक ज्ञान भी रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मैनेजमेंट विभाग के एचओडी डॉ. मनोज वर्गीस के नेतृत्व में एमबीए विभाग के फैकल्टीज़ कंचन यादव, सुशील पुनवटकर, सौरभ गुहा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply