• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टीम इंडिया में बढ़ेगी छत्तीसगढ़ की भागीदारी : परविन्दर

Jan 16, 2017

manish-parvinderभिलाई। भारत के तेज गेंदबाज परविन्दर अवाना का मानना है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग से छोटे शहरों के खिलाडिय़ों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा और इसका लाभ छत्तीसगढ़ के साथ ही देश को भी मिलेगा। परविन्दर रविवार को छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग का मैच देखने बीएसपी-इस्पात क्लब ग्राउण्ड सेक्टर-1 पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट कई फारमेटों में खेला जाता है जिसके चलते खिलाडिय़ों के पास बेहतर और ज्यादा अवसर हैं। उन्होंने टीम यंगिस्तानी के मुखिया और सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय को उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि इस लीग से उभरने वाले खिलाड़ी यंगिस्तानी और सीजीसीएल की अपने करियर में भूमिका को कभी भुला नहीं पाएंगे। वे स्वयं किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेलते हैं और टीम इंडिया के लिए टी-20 फारमैट में खेल चुके हैं। परविन्दर ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों से भी मुलाकात की और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। दर्शकों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई और कुछ लोगों ने ऑटोग्राफ भी लिए। उनके साथ रितेन्द्र सिंह सोढ़ी भी यहां पहुंचे। टीम इंडिया के बैट्समैन रहे रितेन्द्र सीजीसीएल के लिए कमेन्ट्री करेंगे। सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए आयोजन को बेहतर बनाने के लिए भी उनसे सलाह मशविरा किया।

Leave a Reply