• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लायन्स ने एटीएस को 2 विकेट से हराया

Jan 13, 2017

शून्य पर गिरा एटीएस का पहला विकेट, सर्वाधिक बल्लेबाज हुए कैच आउट
CGCL-2017-3भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में सीवीआरयू लायन्स ने एटी सॉलिटेर्स को 2 विकेट से हरा दिया। सीवीआरयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए एटीएस को आमंत्रित किया। एटी सॉलिटेयर्स के स्टार बल्लेबाज संगीत सोनी आज पहली ही गेंद पर कवर्स में कैच थमा बैठे। कल उन्होंने अपनी पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार जीता था।मैच की पहली ही गेंद में एटीएस के स्टार बल्लेबाज संगीत सोनी पंकज राव की गेंद पर कवर्स में कैच थमा बैठे। पंकज के बारे में बता दें कि इस सीजन में कुल 7 रणजी ट्रॉफी मैचों में उन्होंने 37 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया है।
टीम के दूसरे धाकड़ बल्लेबाज इयान कॉस्टर भी आज केवल 14 रन ही बना पाए, बावजूद इसके टीम ने 8 विकेट खोकर 138 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। हालांकि कप्तान जतिन सक्सेना ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। कल खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। टीम के शेष खिलाडिय़ों का स्कोर इस प्रकार रहा- ए गुप्ता ने 6, वी राजपूत ने 17, एस चंद्राकर ने 3, देवकाटे ने 8, ए ताम्रकार ने 12, वी विश्वकर्मा ने 17 और पी सिन्हा ने 1 रन जोड़ा। छह खिलाड़ी कैच दे बैठे जबकि एक खिलाड़ी स्टम्प हो गया। एकमात्र इयान कोस्टर ही बोल्ड हुए।
सीवीआरयू लायन्स के लिए पी राव ने 21 रन देकर 2, विशाल कुशवाहा ने 26 रन देकर 1, खान ने 25 रन देकर 2 और मंडल ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। पी सिंह सर्वाधिक महंगे बोलर साबित हुए। उन्होंने 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
139 के स्कोर का लक्ष्य लेकर बैटिंग के लिए उतरे सीवीआरयू लायन्स ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर ही जरूरी रन पूरे कर लिये।
सीवीआरयू की तरफ से कप्तान विशाल कुशवाहा ने 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर सर्वाधिक 54 रन बनाए। ए धालीवाल ने 32, एस घाटगे ने 4, जलछत्री ने 14, ए तिवारी ने 9, ए मण्डल ने 5 रन बनाए। आर कार्तिक 9 और ए पाण्डेय 4 रन बनाकर खेल रहे थे। कुल 8 रन एक्सट्रा में मिले।
एटीएस की तरफ से पी सिन्हा ने 25 रन देकर 3 विकेट, वी राजपूत ने 21 रन देकर 2 और ए सक्सेना ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए। शेष चार गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।

Leave a Reply