• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा के 19 स्टूडेंट्स का कैम्पस सिलेक्शन

Jan 16, 2017

rcetभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में संचालित चारों इंजीनियरिंग कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी-भिलाई और रायपुर तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज-भिलाई और रायपुर के बीई स्टूडेंट्स हेतु आयोजित सत्यमटेक तथा एक्सेलॉन सॉफ्टवेयर कंपनियों के कैम्पस ड्राइव में कुल 19 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। कैम्पस सिलेक्शन हेतु पधारी कोर सेक्टर की कंपनी सत्यमटेक ने जहां बीई 2017 बैच की सभी ब्रांचेस के चयनित कुल 11 स्टूडेंट्स को 2.84 लाख रूपये सालाना का जॉब ऑफर किया वहीं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एक्सेलॉन सॉफ्टवेयर ने 2017 बैच के बीई कंप्यूटर साइंस तथा आईटी ब्रांच के स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर कुल 8 स्टूडेंट्स, को 3.20 लाख रूपयों का सालाना पैकेज ऑफर किया। सत्यम टेक की प्लेसमेंट प्रोसेस लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल तथा एचआर राउण्ड द्वारा रही। एक्सेलॉन सॉफ्टवेयर की सिलेक्शन प्रक्रिया ऑनलाईन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन्स तथा टेक्निकल एवं एचआर राउण्ड की रही।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपिनयों की कंपनियों के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व इसी कैम्पस सीजन में हमारे कॉलेजों में कई प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एक्सेंचर, टीसीएस, कैपजेमिनी, टेक-महिन्द्रा, अमेजऩ, टेक्नोवर्ट, अपील सॉफ्ट, माइंडट्री, सैप, लीड ग्रुप, आरवी इलेक्ट्रोमेक, इंडिगो एयरलाइंस, एक्सिस बैंक, एक्सेलॉन सॉफ्ट, मस्ट गारमेंट, पूर्णम इन्फोविजन, जारो एजुकेशन, कोनी, एनवेस्टनेट ने कैम्पस ड्राइव आयोजित कर स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ जॉब ऑफर किये हैं। भविष्य में विभिन्न सेक्टरों की और भी कंपनियों की आने की संभावना है। समूह के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा निरंतर इंटरव्यू प्रक्रिया तथा सॉफ्टस्किल्स डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर स्टूडेंट्स को तैयार किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप हमारे स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पैकेज पर लगातार सिलेक्ट होकर अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर-टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर-आसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल-आरईसी भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल-आरईसी रायपुर डॉ. पंकज कुमार, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव तथा ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एन्थनी ने चयनित स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply