• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के डॉ. अमित को प्रथम पुरस्कार

Jan 12, 2017

dr-amit-alexanderभिलाई। विशाखापट्टनम में आयोजित 68वें इंडियन फार्मास्यूटीकल काँग्रेस (आईपीसी) में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अमित अलेक्ज़ेण्डर द्वारा प्रस्तुत पोस्टर ‘ए कम्पेरेटिव स्टडी ऑफ हयूमोलिटीक एक्टीविटी ऑन पोलेक्ज़ोमर एण्ड चीटोसन थर्मो सेन्सेटीव हाईड्रोजन लोडेड अल्काइलेटिंग एजेंट’ विषय पर फार्मास्यूटीकल टेक्नालॉजी विषय कैटेगरी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि किस प्रकार कैंसर रोधी औषधि को थर्मोसेन्सेटीव पॉलीमर द्वारा कैंसर से प्रभावित अंग में सीधा टारगेट किया जा सकता है। इससे शरीर की अन्य रक्त रूधिर कोशिकाओं को औषधि के होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचाया जा सकता है। दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में आयोजित इस अखिल भारतीय स्तर की प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली कॉन्फ्रेंस की इस वर्ष की थीम क्वालिटी फार्मास्यूटीकल्स एण्ड पेशेंट वेलफेयर थी। आईपीसी-2016 का आयोजन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंसेस, आन्ध्रा यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम में किया गया था जिसका उद्घाटन आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चन्द्राबाबू नायडू के हाथों किया गया। फार्मेसी क्षेत्र से जुड़ी सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस आईपीसी-2016 के दौरान सेमीनार, एक्सपो तथा रिसर्च पेपर प्रेजेण्टेशन हुआ जिसमें देश व विदेश से भाग लेने आये वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, दवा उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों तथा फार्मेसी कोर्सेस के स्टूडेंट्स सहित करीब 10,000 प्रतिभागियों ने शिरकत की।
गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2013 में आयोजित छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट काँग्रेस के दौरान डॉ. अमित अलेक्जेण्डर को राज्य-स्तर पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस सदैव से फार्मेसी के क्षेत्र की नवीनतम शोधों का केन्द्र रहा है और वर्तमान में कॉलेज स्तर पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, नई दिल्ली के 4 रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है।
श्री जॉन तथा श्रीमती निर्मला अलेक्ज़ेण्डर के सुपुत्र डॉ. अमित अलेक्जेण्डर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मेंटर डॉ. शैलेन्द्र सराफ तथा डॉ. स्वर्णलता सराफ को देते हुए संतोष रूंगटा गुप के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ एजाजुद्दीन तथा अपने समस्त सहयोगी फैकल्टी के प्रति सतत् मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन हेतु विशेष आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply