• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में व्योम का आगाज

Jan 24, 2017

inauguration1भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के संयुक्त वार्षिकोत्सव व्योम 2017 का रंगारंग आगाज हुआ। एसपी अमरेन्द्र मिश्रा आयोजन के मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि छ.ग. बास्केटबॉल एसोसियेशन के सचिव राजेश पटेल थे। अध्यक्षता रूंगटा ग्रुप के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने की।  मुख्य अतिथि ने कहा कि संतोष रूंगटा समूह द्वारा उत्कृष्ट उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ प्रतिवर्ष व्योम का आयोजन कर इसके माध्यम से कल्चरल तथा स्पोट्र्स के क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को जिस प्रकार तराशा जा रहा है वह सराहनीय है। युवा अपने अंदर की असीमित क्षमता को पहचानें। उन्होंने युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही अपने आस-पास के क्षेत्र में आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के सामाजिक उत्थान हेतु भी प्रयास करें। चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि हमारे समूह का प्रयास सदैव विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण का रहा है जिसमें विगत 7 वर्षों से आयोजित किया जा रहा यह इवेंट व्योम प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने युवाओं से प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर खेल भावना बनाये रखने का आग्रह किया। श्री रूंगटा ने कहा कि जहां जीत विजेता को आगे बढऩे के लिये प्रेरित करती है वहीं हार एक सबक तथा अनुभव प्रदान करती है।
मौके पर डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डीके त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीडीआरसीएसटी डॉ. आरके राव, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, हेड, फैकल्टीज तथा कॉलेज स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
कैम्पस में चारों ओर उत्सवी माहौल
सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में स्टूडेंट्स की खासी भीड़ रही। स्टूडेंट एक के बाद एक अपना परफॉरमेंस देते रहे। ग्रुप डांस, सोलो डांस तथा ग्रुप एवं सोलो सांग में आरसीइटी, आरइसी, आरसीपीएसआर तथा जीडीआरसीएसटी के स्टूडेंट प्रतिभागियों ने जोरदार परफॉरमेन्स दिये। इसके अलावा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में एंटरप्रीनियरशिप प्रतियोगिता के तहत् स्टूडेंट्स द्वारा लगाये गये चाट, गुपचुप, वड़ा पाव, भेल तथा चाइनीज फूड के कॉर्नर ने जमकर बिजनेस किया। इनडोर तथा आउटडोर गेम्स में भी अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया । बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जद्देाजहद कर कलात्मक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।

Leave a Reply