• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद कालेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण

Jan 24, 2017

swaroopanand-college1भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा थे। विशेष अतिथि के रुप में मोनिशा शर्मा एसएसआईटीएम की ज्वाइंट डायरेक्टर एवं श्री शंकराचार्य स्कूल हुडको के डायरेक्टर राज कुमार शर्मा उपस्थित हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्मिता जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने महाविद्यालयीन गतिविधियों व विकास को रेखांकित करते हुये महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया महाविद्यालय ने स्थापना के 11वें वर्ष में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में नये आयाम को छुआ हैं। महाविद्यालय को 2.70 सीजीपीए प्राप्त हुआ है जो अंचल के निजी महाविद्यालयों में सर्वाधिक है। महाविद्यालय को आईआईटी मुंबई द्वारा संचालित कम्प्यूटर लिटरेसी कार्यक्रम हेतु रिसोस सेंटर बनाया गया है। swaroopanand-collegeविद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु टाटा ‘टीसÓ द्वारा छात्र कौशल विकास कार्यकम का संचालन किया जा रहा। महाविद्यालय के 15 विद्यार्थी विविध खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुये व राज्य स्तर पर ग्यारह विद्यार्थी चयनीत हुये। विद्यार्थियों का प्लेसमेंट उत्कृष्ट रहा। इस वर्ष 15 विद्यार्थी चयनित हुये।
गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने कहा स्वरुपानंद महाविद्यालय भारतीय संस्कृति व परंपरा का पालन करते है। हम अपने लिये पूरा जीवन जीते है पर जो दूसरों के हित के लिये कार्य करते है जो दूसरों के लिये जीते है वहीं वास्तव में जीवन है। मनुष्य जीवन जीने के लिये देवता भी तरसते है क्योंकि मनुष्य जीवन में ही हम कर्म कर अपने जीवन को सार्थक कर सकते है। हम आज माया मोह में फंस गये है। अपने लिये धन संपत्ति चाहते है, परोपकार व नि:स्वार्थ कर्म के भाव को भूलते जा रहे है।
उन्होंने महाविद्यालय के प्रगति का उल्लेख करते हुये बताया गंगाजली शिक्षण समिति का अंकुर जहां एक स्कूल से हुआ था वह 13 स्कूल व एक कॉलेज के वटवृक्ष का रुप ले लिया है। इस अवसर पर उन्होंने अभिषेक मिश्रा की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ नंबर पाने वाले विद्यार्थी को स्वर्ण पदक देने की घोषणा की।
अतिथियों ने महाविद्यालयीन पत्रिका ‘उद्गमÓ के पांचवे अंक का विमोचन किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सुमीत सतपथी बायोटेक बीएससी-अंतिम वर्ष एवं अपराजिता बीकॉम – अंतिम वर्ष, महाविद्यालय में सर्वोत्तम अंक के लिये शालनी वर्मा बीसीए-अंतिम वर्ष, हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ अंक के लिये भविष्या तलरेजा बीएससी – तृतीय वर्ष, हिन्दी में विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये श्रद्धा तलरुजे बीबीए पंचम सेमेस्टर को स्वर्ण पदक दिया गया। साथ ही साल ही सालभर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिनके नाम इस प्रकार है –
नेशनल बॉल बेडमिंटन- प्रथम- भास्कर भांगे – बीसीए-प्रथम स्वर्ण पदक, द्वितीय-रायदीप सिंह – बीकॉम – प्रथम – रजत पदक, तृतीय- रविकांत साहू – बीएससी- प्रथम सीएस – कांस्य पदक
बॉक्सिंग – प्रथम- संजीत महानंद – बीसीए- प्रथम – स्वर्ण पदक, द्वितीय- षुभम मिश्रा – बीबीए- प्रथम सेम- रजत पदक
वेट लिफ्टिंग – प्रथम- अनिल यदु – बीसीए- प्रथम – स्वर्ण पदक, द्वितीय- इतेष कुमार – बीसीए- प्रथम – रजत पदक
एलआईसी द्वारा महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया है।
प्रथम- शमा नूर – एमएससी – सीएस, द्वितीय- चेतना गौर – बीकॉम – तृतीय, तृतीय- निधी यादव – बीबीए – शष्टम सेम, चतुर्थ- वी पदमजा – बीएससी – तृतीय वर्ष
जेंडर चैम्पीयन – प्रथम- रौबिन देवांगन – बीकॉम – द्वितीय वर्ष, द्वितीय- अपराजिता – बीकॉम – तृतीय वर्ष
औपचारिकताओं के समाप्त होते ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर प्रारंभ हुआ और देर रात तक महाविद्यालय प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वाती द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुती से हुआ। मनीषा समूह ने अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़ी गीत पर नयनाभिराम प्रस्तुती दी। सोमेन्द्र ने प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी गीत गा दर्शकों को ताली बजाने के लिये मजबुर कर दिया, सुष्मिता समूह ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर पंजाब की संस्कृति को जीवंत कर दिया। रात का समा संवारलू, तुने ओ रंगीला, मोहे रंग दो लाल, ढोल बाजे आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। हाय रे मेरा घाघरा, नींद चुराई तुने, समा बांधा तो फ्यूजन नृत्यों ने दर्षकों को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकांकी गीतों की राजनीति प्रस्तुत किया गया। जिसमें छोटी-छोटी बातों में कैसे राजनीति होती है के ऊपर कटाक्ष किया गया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास के डायरेक्टर श्रीमती उर्मिला ओझा, आईक्यूएसी सेल के सदस्य राजेश सांखला, अनिल सिंह, सोनाली चक्रवर्ती, योगेश गुप्ता, पीटीए अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, आंध्र खादी भंडार के संचालक अनिल बल्लेवार, मोटिवेशनल स्पीकर नीतेश केडिया, पीटीए अध्यक्ष बीएड श्रीमती एस रुपा, प्राध्यापक/प्राध्यापिकायें व छात्र-छात्रायें उपस्थित हुये। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नीलम गांधी विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन आयुषी गोस्वामी बीकॉम-तृतीय, तनुश्री -बीकॉम-तृतीय, गगन दीप सिंह -बीबीए-शष्टम सेम, आयुषी भगत बीएससी-प्रथम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सप्रा ज्योति उपाध्याय एवं छात्र रौबिन देवांगन ने किया।

Leave a Reply