• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी में दर्जनों छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट

Jan 24, 2017

ccetभिलाई। औद्योगिक निपुणता एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में, क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी सन् 1998 से सक्रिय है। संस्था कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करता है। इसी क्रम में मैन्टेक टेक्नोलॉजी, त्वष्ट्रि टेक्नोलॉजी एवं स्पेक्ट्रम कम्पनी के द्वारा क्रिश्चियन कॉलेज के अन्तिम वर्ष में अध्ययन छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया गया था। जिसमें त्वष्ट्रि टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, बंैगलोर के द्वारा लिखित परीक्षा, समूह वार्ता के साथ-साथ पर्सनल एवं तकनीकी साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रो में रूचि कुमार, निषान वर्गीस, एम. डॉली जेस्सी, अंजलि सिंह, ई. जीविथा, ए मोहनी देवी के साथ 11 छात्र शामिल है। मैन्टेक टेक्नोलॉजी मे केवल क्रिश्चियन कॉलेज के 2015, 2016 एवं 2017 के बैच के इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लगभग 200 छात्रों ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लिया जिसमें जस्लीन कौर लाल (2015 बैच), अथिरा नायर, जोसुआ जॉन, साध्या श्रीवास्तव, पी. रशिका, अंशिका सिंह, वन्दना राठौर के साथ 18 छात्रों को जाब आफर किया गया। इसके साथ-साथ स्पेक्ट्रम सॉफ्टटेक प्रा. लि. अपनी चयन प्रकिंया पूरी कर चुका है जिसका परीक्षा परिणाम अभी प्रतीक्षा में है। सत्र 2016-2017 में क्रिश्चियन कॉलेज परिसर में इंडियन नेवी, यस बैंक, फुजिटसु, लीड ग्रुप, जैगब्रोस के साथ-साथ 24 कम्पनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया। इन सभी कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट विभाग के प्रभारी सुरेश मैथ्यू एवं उनके टीम के सराहनीय प्रयासों से हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर सीसीईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस, प्राचार्य डॉ. दिपाली सोरेन एवं कॉलेज के प्रबंधन समिति ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होने महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट विभाग के प्रभारी सुरेश मैथ्यू एवं उनके टीम को निरंतर कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन हेतु कम्पनियों को आमंत्रित करने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply