• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंटरजोन फुटबाल का ताज सीएसआईटी को

Feb 4, 2017

csit-footballदुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरजोन फुटबाल को मेजबान सीएसआईटी ने अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के टीम ने भाग लिया। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चारों जोन के विजेता एंव उप विजेता टीमों ने हिस्सा लिया। तकनीकी विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित सीएसआईटी ने क्वार्टर फायनल में जीईसी जगदलपुर को 3-0 से पराजित किया। सेमीफायनल का मुकाबला सीएसआईटी एवं आरसीईटी के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमें निर्धारित अवधि में गोल करने में असफल रही। ट्राईब्रेकर में सीएसआईटी की टीम 5-3 से विजयी रही। इस स्पर्धा का फायनल मैच सीएसआईटी एवं एसएसटीसी के मध्य खेला गया। मैच के पन्द्रहवें मिनट में सीएसआईटी के रौनित ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। एसएसटीसी की टीम अंतिम समय तक गोल करने में असमर्थ रही। इस प्रकार सीएसआईटी की टीम ने शंकरा इंजीनियरींग महाविद्यालय को हराकर विजेता का ताज हासिल किया। विजेता टीम की ओर से सम्पूर्ण स्पर्धा के दौरान अनिकेत, तरनदीप सिंह, आयुष, रौनित, तनवीर आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थी फुटबाल खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि सीएसआईटी में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के अलावा खेल एवं स्र्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु ध्यान दिया जाता है। सीएसआईटी के क्रीड़ा अधिकारी योगेश बघेल द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों को खेल प्रशिक्षण दिया जाता है।

Leave a Reply