• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य के बच्चे पहुंचे खैरागढ़

Feb 4, 2017

shankaracharya-mahavidyalayभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 2 फरवरी को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें डी.एड., बी.,एड, एवं एम.एड. के सभी विद्यार्थि सम्मिलित हुए। शैक्षणिक भ्रमण हेतु विद्यार्थियों को खैरागढ़ के इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय ले जाया गया। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के ग्रंथालय में विद्यार्थियों को संपूर्ण विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों की झलक दिखलायी गयी, इसके पश्चात संपूर्ण विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। विश्वविद्यालय के अभिलेखागार में संरक्षित रखे तैलचित्रों एवं पुराने वस्तुओं कर प्रदर्शनी अद्भुत थी। वहीं संगीत साज अपना महत्व दर्शा रहे थे। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की नृत्यशाला, संगीत कक्ष, चित्रकला, एवं मूर्तिकला से भी अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय के रंगमंच की बैठक व्यवस्था अद्भुत थी। जिससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नाट्य एवं नाटकों को कितना अधिक महत्व दिया जाता है। श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा के सहयोग एवं निर्देशन में हुए इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, एवं महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पाण्डेय सहित सभी प्राध्यापकगण एवं प्रषिक्षाणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply