• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद बघेल कालेज में Bonsai का प्रशिक्षण

Feb 1, 2017

Khubchand-Baghel-Collegeभिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन हेतु छात्रों को विभिन्न विधाओं मे तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राधा पाण्डेय द्वारा किया गया। बोनसाई शिल्प का प्रशिक्षण अनिल वर्मा एवं गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड एवं अनेक नेशनल पुरस्कार से पुरस्कृत श्रीमती रूची वर्मा द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बोनसाई बनाने के लिए पौधे का चुनाव, गमलों का चुनाव, सामान्य पौधे, फूलने व फलने वाले पौधों का चुनाव, मिट्टी बनाना, खाद, पौधे लगाना, कटाई छटाई व प्रूनिंग की जानकारी दी। Bonsaiरायपुर से रंगोली प्रशिक्षण हेतु नेशनल रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी द्वारा लैण्डस्केप, गलीचा, संस्कार भारती, पानी के अंदर, पानी के बाहर, 3 डी अनेक प्रकार की रंगोली का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
गीतांजली सिन्हा द्वारा व्यर्थ सामग्रियों से उपयोगी सामग्री बनाने का जैसे पेपर मैशी, प्लास्टिक स्पून, डिसपोजल स्पुन, पॉट, लैम्प, फ्लावर आदि सजावटी सामग्री का प्रशिक्षण दे रही है।
कार्यक्रम के आयोजन यूजीसी प्रभारी डॉ. नमिता गुहाराय एवं प्रोफेसर दिलीपराज श्रीवास्तव, डॉ. मनीश कालरा एवं संयोजक डॉ. अल्पना देषपाण्डे, सहसंयोजक डॉ. भारती सेठी, डॉ. मंजुला गुप्ता, डॉ. अलपना दुबे के मार्गदर्शन में 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं उपरोक्त विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

Leave a Reply